
अब इस स्टेशन को रिनोवेट करने में जुटे अफसर, बदलेगा स्वरूप, बढ़ेंगी सुविधाएं
बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने उसलापुर रेलवे स्टेशन को रिनोवेट करने की तैयारी शुरू हो गई है। पुनर्निर्माण होने के बाद उसका स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर अधिकारी डिजाइन पर काम चलने की बात कह रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उनके पास ऐसी कोई ठोस प्लानिंग नहीं है, जिसके अनुसार वे चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम दे सकें। बिलासपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन को हाईटेक रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन उसका स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर अधिकारियों को पास उचित जवाब नहीं है। अधिकारी कभी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के माडल का उदाहरण दे रहे हैं तो कभी कुछ और ही बात कह रहे हैं। डिजाइन अब तक तैयार हो नहीं पाई है और उसलापुर रेलवे स्टेशन में काम शुरू भी किया जा चुका है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म को बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा इंजीनियरिंग विभाग भी स्टेशन में अन्य कार्य कर रहा है।
रेलवे स्टेशन से यातायात कम करने का लक्ष्य
उसलापुर रेलवे स्टेशन को बिलासपुर का सब स्टेशन बनाने की तैयारी में रेलवे प्रशासन पिछले एक साल से लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन को लेकर दावे भी किए जा रहे हैं। इसका कारण है बिलासपुर से ट्रेनें पकडऩे आस-पास के जिलों से भी भारी संख्या में यात्री पहुंचते हैं। इसके चलते स्टेशन में भारी भीड़ रहती है। उसलापुर के हाईटेक होने से रायपुर और कटनी रूट के लिए सीधे यही से ट्रेनें चलने लगेंगी और बिलासपुर रेलवे स्टेशन में होने वाली भीड भी कम होगी।
रिटायरिंग रूम और डॉरमेंट्री की सुविधा
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बने रिटायरिंग रूम और डॉरमेंट्री की सुविधा अब उसलापुर रेलवे स्टेशन के यात्री भी ले सकते हैं।
नए स्वरूप में देखने को मिलेगा
उसलापुर रेलवे स्टेशन में कार्य प्रगति पर है। स्टेशन की डिजायनिंग पर काम हो रहा है। जल्द ही उसलापुर रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में देखने को मिलेगा।
प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, सीपीआरओ, जोन मुख्यालय
Published on:
12 Jun 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
