29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आन लाइन ठगी के शिकार पीड़ितो को जल्द मिल सकती है बड़ी राहत.. खाते में फ्रीज 2 करोड़ लौटाने पुलिस कर रही यह प्रयास

- डेढ़ साल में ऑनलाइन ठगी के हजारों मामले १०० बैंकों के 7०० खाते में रखे 2 करोड़ होल्ड - पुलिस ने जांच के बाद निकाली ठगो के खातों की डिटेल, पुलिस की अपील अंजान कॉल पर विश्वास कर न करे रुपए का लेनदेन

3 min read
Google source verification
Victims of online fraud can get big relief soon .. Police is making

आन लाइन ठगी के शिकार पीड़ितो को जल्द मिल सकती है बड़ी राहत.. खाते में फ्रीज 2 करोड़ लौटाने पुलिस कर रही यह प्रयास

बिलासपुर . जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पीडि़तों की शिकायत पर बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने डेढ़ साल में १०० से अधिक विभिन्न बैंकों के 7०० खातों में जमा ठगी के लगभग 2 करोड रुपए होल्ड कराया है। होल्ड रकम कोर्ट से निराकरण के बाद पीडि़तों के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी पुलिस कप्तान ने दी है।

पुलिस की अपील-अंजान कॉल पर विश्वास कर न करें रुपए का लेनदेन
नौकरी लगाने के नाम पर हो या फिर लाखों रुपए इनाम जीतने का प्रलोभन देकर ठगों के चुंगल में फंस चुके लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू की टीम ने जांच के दौरान मिले सौ से अधिक बैंकों में जमा ठगी के लगभग 2 करोड रुपए का ट्रांजेक्शन होने वाले उन एकाउंट को फ्रीज कर लिया है जिनमें हजार से लेकर लाखों रुपए जमा है।
इन एकाउंटां में ठगी के रुपए होने की पुष्टि होने के बाद एसीसीयू की टीम ने एकाउंटों को होल्ड करा दिया है। मामले का जल्द निराकरण हो सके, इसके लिए पुलिस ने सभी मामलों को न्यायालय में पेश किया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार लोगों के पसीने की कमाई का कुछ हिस्सा पुलिस ने ठगों के हाथ लगने से पहले ही ब्लाक करने में सफलता पाई है। पुलिस होल्ड राशि के मामले में न्यायालय से जल्द निराकरण के बाद पीडि़तों के खाते से गायब हुई राशि उनके खाते में जल्द आने का हवाला दे रही है।

24 घंटे के अंदर शिकायत होने
पर ही कुछ हो सकता हैं
पुलिस अधिकारियों व साइबर एक्सपर्ट की माने तो ऑनलाइन ठगी के मामले में बैंक बड़े एमाउंट को 24 घंटे तक होल्ड पर रखती है। यदि गलत ट्रांजेक्शन हो गया हो तो शिकायत पर रुपए जिनके खाते से गए हंै वह उन्हें मिल सकते हैं, लेकिन अधिकांश शिकायत 24 घंटे के बाद होती है, इसमें पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती।
शातिर ठग छुट्टी के दिन ज्यादा बनाते हैं लोगों को शिकार
पुलिस की जांच में पता चला है कि अधिकांश ठगी को ऐसे दिन ठग अंजाम देते हैं जिस दिन बैंक किसी सरकारी हॉलीडे पर बंद हो या फिर शनिवार व रविवार को ठगी की वारदात को ज्यादातर अंजाम देते हैं। पीडि़़त अगर शिकायत भी करे तो बैंक बंद होने की वजह से 24 घंटे से अधिक वक्त मिलने पर साइबर ठग एकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं।

वर्ष 2022 में डेढ़ करोड का ट्रांजेक्शन राशि ब्लाक
एसीसीयू ने शातिर साइबर ठगों के मकडज़ाल में फंस कर अपने गाढ़े पसीने की कमाई को गंवाने वाले ठगी के शिकार लोगों की जांच के दौरान लगभग १०० बैंकों के 7०० एकाउंट को ब्लाक करने में सफल रही। ब्लाक एकाउंट में लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए जमा हैं।

वर्ष 2023 में 392 एकाउंट से एसीसीयू ने 65 लाख 50 हजार कराए होल्ड
1 जनवरी से 18 जून तक हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में एसीसीयू की टीम ने मिली शिकायतों की जांच को पता चला कि 39 बैंक एकाउंट में ऑनलाइन ठगी के माहिर ठगों ने 392 एकाउंट में रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। जांच के बाद एसीसीयू ने 392 एकाउंट में जमा 65 लाख 50 हजार रुपए होल्ड कराया है।

साइबर अपराध का शिकार हुए पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस अपने स्तर पर जांच के बाद अब तक डेढ़ करोड़ रुपए की होल्ड राशि पीडि़तों को लौटा चुकी है। कोर्ट से मामलों के निराकरण में समय लग सकता है। साइबर ठगी के मामले में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। लोगों को समझना चाहिए कि किसी भी अंजान पर भरोसा कर रुपए का लेनदेन न करें। पुलिस लोगों को रकम लौटाने में लगातार काम कर रही है।
संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर

Story Loader