8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सभा आज

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सभा आज

2 min read
Google source verification
 Vinyanjali meeting of Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj today

Vinyanjali meeting of Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj today

बिलासपुर . संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि विगत 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई। ऐसे महान संत की संलेखना पूर्वक समाधि छत्तीसगढ़ की धरा पर होना छत्तीसगढ़ को विशेष स्थान का दर्जा देता है। सकल जैन समाज द्वारा समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रति विनयांजलि सभा का आयोजन 25 फरवरी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर क्रांति नगर में किया गया। जिसमें कार्यक्रम में आए अतिथिगण एवं सकल जैन समाज के सदस्य आचार्य श्री के चरणों में अपनी भावना व्यक्त करेंगे। "विनयांजलि सभा" के पूर्व तीनों मंदिर जी में सुबह 7:30 से मंगलाष्टक, अभिषेक, शांति धारा एवं "आचार्य छत्तीसी विधान" एवं आचार्य श्री की "पूजन" की जाएगी एवं अभिषेक एवं शांति धारा "बोलियो" के माध्यम से की जाएगी। तत्पश्चात् सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सकल जैन समाज के भोजन की व्यवस्था श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, श्रीमती शकुन जैन, प्रशांत जैन सपरिवार के द्वारा की गई है। एवं 3 बजे से श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सरकंडा के सामने "पूरी हलवा" का वितरण बाहुबली जैन, श्रीमती चंदा देवी जैन सपरिवार के द्वारा किया जाएगा साथ ही "संमति विहार" में भी गरीबों को फल वितरण शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के राजनीतिक, प्रशासनिक, शहर के बुद्धिजीवी, सकल जैन समाज बिलासपुर एवं अन्य समाजों के पदाधिकारी आचार्य श्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण करेंगे।

व्हीलचेयर ट्राइसाइकिल वितरण

सकल जैन समाज द्वारा समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रति "विनयांजलि" एवं उनके द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्र कल्याण एवं आत्म कल्याण हेतु प्रशस्त मार्ग से प्रेरणा लेने तथा गुरुदेव को "श्री सुमन अर्पित" करने के लिए "विनयांजलि" सभा का आयोजन के पश्चात "भारतीय जैन संघटन बिलासपुर द्वारा तीसरी बार नि:शुल्क "ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर्स" का वितरण किया जाएगा । चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उनको ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर 25 फऱवरी को दोपहर 3:30 बजे जैन मंदिर सरकंडा, बिलासपुर में दिया जाएगा।