बिलासपुर। शुक्रवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इसी मौके पर शहर में भी भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। (world tribal day) आदिवासी समाज द्वारा जरहाभाठा से सरकंडा जोरापारा तक भव्य रैली निकाली गई। रैली में जहाँ बड़े बुज़ुर्ग पारम्परिक गीतों और पहनावे के साथ नज़र आये तो वहीँ युवाओं में फैशन का ट्रेंड दिखा। (world tribal day 2019) रैली के साथ साथ झांकी भी निकाली गई जिसमें आदिवासी समाज के परंपरा और संस्कृति को दर्शाया गया। देखें वीडियो !