9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Muhurat 2025: देवशयनी एकादशी से एक माह पहले ही लग जाएगा शादियों पर विराम, नोट कर लें विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2025: शादी-विवाह जैसे मांगलिक कायक्रमों के लिए ग्रह-नक्षत्र और सितारों की स्थिति का बेहद ध्यान से अध्ययन किया जाता है।

2 min read
Google source verification
Vivah Muhurat 2025

Vivah Muhurat 2025: ज्योतिषियों की माने तो इस विवाह सीजन में अब अप्रैल से जून तक विवाह के 15 से अधिक मुहूर्त हैं। वहीं कुछ लोग तेज गर्मी के चलते मई-जून में विवाह करने से बचते हैं और जुलाई में शादी करना पसंद करते हैं। इस बार विवाह मुहूर्त पर चार की जगह पांच माह रोक रहेगी। जुलाई में विवाह नहीं होने से जून के बाद सीधे नवंबर में ही विवाह शुरू होंगे।

Vivah Muhurat 2025

Vivah Muhurat 2025: ज्योतिषाचार्य पं. नवनीत व्यास ने बताया कि गुरु तारा अस्त होने के चलते इस बार आषाढ़ माह में शादियों के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। गुरु तारा 12 जून आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा गुरुवार को पश्चिम दिशा में अस्त होगा, जो 06 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी रविवार यानी देवशयनी एकादशी के दिन ही पूर्व दिशा में उदय होगा।

Vivah Muhurat 2025

Vivah Muhurat 2025: हर बार देखा जाता था कि भड़लिया नवमी पर विवाह का अंतिम शुभ मुहूर्त रहता था, जो इस बार नहीं है। लेकिन परंपरा अनुसार भड़लिया नवमीं पर भी शादियां होंगी। क्योंकि भड़ली नवमी, अक्षय तृतीया यह ऐसे मुहूर्त माने गए हैं, जिनके लिए किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त निकलवाने की जरूरत नहीं मानी जाती है। 8 जून को विवाह का आखिरी शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद देवउठनी एकादशी से शहनाइयां गूंजेंगी।

Vivah Muhurat 2025

Vivah Muhurat 2025: इस सीजन के विवाह मुहूर्तअप्रेल: 25, 29, 30मई: 05, 06, 07, 08, 13, 17, 28जून: 02, 04, 07, 08नवंबर: 22, 23, 24, 25, 30दिसंबर: 04

Vivah Muhurat 2025

Vivah Muhurat 2025: शादी-विवाह जैसे मांगलिक कायक्रमों के लिए ग्रह-नक्षत्र और सितारों की स्थिति का बेहद ध्यान से अध्ययन किया जाता है। मांगलिक कार्यक्रम में शुक्र और गुरु की स्थिति को देखकर ही मुहूर्त निश्चित किए जाते हैं। क्योंकि 12 राशियों के आधार पर अलग-अलग माह में विवाह के शुभमुहूर्त माने जाते हैं। अगर शुक्र और गुरु दोनों ही तारे अस्त होते हैं तो शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त नहीं निकाला जाता।