31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

जल है तो जीवन है, अमृतम जलम पत्रिका की एक पहल है

जल स्वच्छता के लिए एक बार फिर जुटे शहरवासी - जोरापारा तालाब में की साफ-सफा

Google source verification

बिलासपुर. जल है तो जीवन है…। इसे बचाने व स्वच्छ रखने हर व्यक्ति का प्राथमिक दायित्व होना चाहिए। इसे लेकर पत्रिका टीम समय-समय पर अमृतम जलम अभियान चलाती है, जिसमें शहर का बच्चा-बच्चा जुड़ अपनी सहभागिता निभाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर यह अभियान शुरू किया गया है।
इसकी शुरुआत शहर के सरकंडा क्षेत्र स्थित जोरापारा तालाब से की गई। इस अभियान को लेकर उत्सुक क्षेत्रवासी, जन-प्रतिनिधि सुबह-सुबह तालाब पहुंचे और श्रमदान करते हुए न सिर्फ तालाब किनारे पड़े कचरे को साफ किया, बल्कि आगे भी कहीं भी कचरा होने पर उसे साफ कर अन्य को भी जागरूक करने संकल्प लिया।
बाक्स…
अभियान की सराहना
जल स्वच्छता के लिए पत्रिका द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की लोगों से खुले कंठ से सराहना की। कहा कि पत्रिका समूह न सिर्फ समाचारों को लेकर प्रखर है, बल्कि सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहा है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
लोगों ने रखे विचार…
स्वच्छता के लिए मिल रहा प्रोत्साहन
श्रमदान करने पहुचे वार्ड 61 के पार्षद राजेश दुसेजा का कहना है कि पत्रिका द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे अमृतम जलम अभियान हमें प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है। इस अभियान को अखंड रखा जाएगा, ताकि हमारा स्मार्ट शहर स्वच्छ व सुंदर रहे।

हर नागरिक का दायित्व
शहर महामंत्री भाजपा डीके साहू का कहना है कि शहर को स्वच्छ रखना हर एक नागरिक का दायित्व है। जरूरी नहीं कि इस पर नगर निगम ही ध्यान दे। जब तक जनता स्वयं इसे लेकर जागरूक नहीं होगी, इसमें सफलता नहीं मिलने वाली। लोगों को जागरूक करने का काम पत्रिका समय-समय पर कर रही, यह सराहनीय है।

नदी-तालाबों को स्वच्छ रखना जरूरी
युवा मोर्चा अध्यक्ष महर्षि वाजपेयी का कहना है कि जिस तरह हम स्वयं को स्वच्छ रखना पसंद करते हैं, ठीक उसी तरह नदी-तालाबों का भी ध्यान रखना चाहिए। पत्रिका के इस अभियान से जन-जन में इसके प्रति जागरूकता आएगी। हम सब मिल कर नदी-तालाबों की सफाई के लिए आगे बढ़ेंगे।
व्यस्ततम समय से कुछ पल निकाल करेंगे श्रमदान
वार्ड 65 के पार्षद श्याम साहू का कहना है कि हम नदी-तालाबों को उपयोग तो करते हैं, पर उसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते। भले ही कितने ही व्यस्त क्यों न हों, सप्ताह कुछ पल के लिए इसके लिए श्रमदान करना होगा। हर व्यक्ति अपने ही क्षेत्र में यदि संकल्पित होकर ऐसा करने लगेगा तो शहर की सुंदरता को चारचांद लग जाएगा। पत्रिका के इस अभियान को संकल्प के रूप में अपनाते हुए हम आगे बढ़ेंगे।
बाक्स…
ये रहे शामिल
पहले दिन अमृत जलम अभियान अंतर्गत जोरापारा तालाब में श्रमदान करने पहुचने वालों में घनश्याम कश्यप, अशोक, सुधीर, अखिलेश सूर्यवंशी, अभिषेक तिवारी, अनीश तिवारी, पिंटू मिश्रा, विवेक शास्त्री, संस्कार सोनी, बादल बाकरे, अशोक राजपूत, अनमोल तिवारी, मनीष कौशिक, विकास यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।