20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Water shortage: अड़ गया सरपंच बोला जहां शिकायत करनी है कर लो पंप तो मैं बनवाउंगा ही नहीं

इधर लोग पानी के लिए कर रहे हैं चक्का जाम की तैयारी, हफ्तों से पंप खराब, पानी के लिए जाना पड़ रहा कई किलोमीटर, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह के विधानसभा क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
water shortage in ganiyari bilaspur

The sarpanch said where to complain, if you have to complain, I will not get the pump made.

बिलासपुर. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गनियारी के आवास मोहल्ले में कई हफ्तों से पानी का पंप खराब हो चुका है। रहवासी जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहें है। इधर गनियारी के सरपंच का कहना है कि लोग कलेक्टर से क्या विधायक से शिकायत कर लें तो भी मैं पंप को सुधरवाउंगा ही नहीं पंचायत के पास बार-बार खराब पंप को सुधरवाने के लिए फंड थोड़ी होता है।

गनियारी के आवास मोहल्ले में रहने वाले लोग इन दिनों पेयजल के लिए परेशान हो रहें है। मोहल्ले का पंप कई सप्ताह से खराब है। लेकिन इसे सुधरवाने के लिए कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। यहां के निवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से लेकर आलाधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी पंप को सुधरवाने का काम नहीं किया जा रहा है। इस मामले में गनियारी के सरपंच जितेंद्र राज से जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि आवास मोहल्ले में बेजाकब्जा कर लोग रह रहें हंै। वहां का पंप कई बार बनवा चुके हैं। लेकिन लोग मनमर्जी करके पंप को चालू करते रहते हैं। जिसके कारण वो बार-बार जल जाता है। अब लोग कलेक्टर से लेकर विधायक तक शिकायत कर लें लेकिन मैं अब यहां का पंप नहीं सुधरवाउंगा। मैं सबको जवाब दे दूंगा। ग्रामीणों ने कहा अगर पंप को जल्द नहीं सुधरवाया गया तो चक्का जाम करेंगें।

सरपंच बोला पंप चालू कर आधी रात को करते हैं तराई

सरपंच का कहना है। लोगों को कई बार समझाइस दी गई कि वो बिना वजह के पंप को न चलाए। अब उनको पंप हाऊस का चाबी दे दिया गया है तो वहां के लोग रात को 2 से 3 बजे पंप चालूकर अपने घरो की तराई करते रहते हैं। जिसके कारण पंप बार-बार खराब होते रहता है।