22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से छुपकर दूसरी युवती से बात करता था पति, अचानक पकड़ाया फिर… इधर नया मोबाइल नहीं देने पर शराबी बेटे ने मां को पीटा

Crime News: सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति को दूसरी युवती से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
Crime (Photo Patrika)

Crime (Photo Patrika)

CGCrime News: सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति को दूसरी युवती से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। विवाहिता ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद घायल पत्नी अपने मायके चली गई। उसने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने ज़ीरो में मामला दर्ज किया है। इसकी जांच सरकंडा पुलिस करेगी।

सरकंडा क्षेत्र के ग्राम लगरा में रहने वाली शारदा केवट (20 साल) की शादी एक साल पहले अप्रैल 2024 में जलेश्वर केवट से हुई है। उनका एक पांच महीने का बेटा भी है। शारदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति मोबाइल पर दूसरी युवती से बात करता है। उसने जब इसका विरोध किया तो उसी पर चरित्र शंका करते हुए गाली-गलौज और मारपीट करता है। मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे उसका पति दूसरी युवती से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसका विरोध करने पर उसने पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबा दिया।

पत्नी किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर गांव में ही रहने वाले अपने मामा के घर पहुंची। उसके मामा ने उसे मायके रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली पहुंचाया। मायके वालों को घटना की जानकारी देकर महिला ने रतनपुर थाने में घटना की शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर लिया है। इसे जांच के लिए सरकंडा थाने भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े: व्यापारी के घर से 44 लाख की चोरी, बदमाशों ने 4 सोने के बिस्किट समेत कैश किया पार, CCTV का DVR भी गायब

नया मोबाइल नहीं देने पर शराबी बेटे ने मां को पीटा

पीपरतराई में एक महिला के साथ उसके शराबी बेटे द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक अपनी मां को नया मोबाइल दिलाने के लिए कह रहा था। मोबाइल नहीं मिलने पर उसने अपनी ही मां की पिटाई कर दी। घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोटा क्षेत्र के ग्राम पीपरतराई में रहने वाली मीना बाई यादव (42 वर्ष) गृहिणी हैं।

महिला ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नागेश्वर यादव बिलासपुर में कैटरिंग का काम करता है। वह आए दिन शराब पीता है। घर के लिए वह रुपए नहीं देता। युवक बुधवार को शराब के नशे में घर आया। उसने अपनी मां को नया मोबाइल खरीदकर दिलाने के लिए कहा। इनकार करने पर मां की पिटाई कर दी।