31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक: पति को डराने के लिए किए गए मजाक की कीमत पत्नी को जिन्दा जल कर चुकानी पड़ी

पति-पत्नी के बीच विवाद का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। आपसी झगडे के दौरान पत्नी ने पति को डराने के लिए मजाक-मजाक में माचिस की तीली जला ली। लेकिन उसे इस मजाक की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_wife.jpeg

बिलासपुर. पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। रिश्ता चाहे कोई भी हो हल्की नोंक-झोंक तो हर रिश्ते में रहती है। लेकिन अगर बात की जाए पति-पत्नी के रिश्ते की तो इसे बहुत संभाल कर निभाना पड़ता है। अगर पति-पत्नी के बीच की लड़ाइयां कई बार बहुत ही खतरनाक मोड़ ले लेती हैं।

बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आ रही 8 साल मासूम को बाप ने बनाया अपनी हवस का शिकार

जिले में भी पति-पत्नी के बीच विवाद का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। आपसी झगडे के दौरान पत्नी ने पति को डराने के लिए मजाक-मजाक में माचिस की तीली जला ली। लेकिन उसे इस मजाक की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार बीते 9 दिसंबर को कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल के रहने वाले सेवक सिंह ठाकुर का अपनी पत्नी ललिता सिंह ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । जब झगड़ा खत्म हो गया तो पत्नी ने मजाक-मजाक में माचिस की तीली जला ली और पति को डराने लगी।

बेटे ने जिस लड़की से प्यार कर रचाई शादी, ससुर उसे ही 2 साल से बना रहा था हवस का शिकार

इसी दौरान गलती से तीली उसके स्वेटर से छू गया और देखते देखते उसने तेज आग पकड़ ली। जब तक आग बुझाया जाता ललिता बुरी तरह से झुलस गयी। उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ इलाज के दौरान 16 दिसम्बर को उसकी मौत हो गयी।

मृतका ने पुलिस को पहले ही घटना के बारे में बायान दिया था कि उसकी लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ था। ऐसी में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें: गजब: जिसके पास girlfriend होगी वही बैठ सकेंगे परीक्षा में, कालेज का लेटर पैड हुआ वायरल

Story Loader