
बिलासपुर. पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। रिश्ता चाहे कोई भी हो हल्की नोंक-झोंक तो हर रिश्ते में रहती है। लेकिन अगर बात की जाए पति-पत्नी के रिश्ते की तो इसे बहुत संभाल कर निभाना पड़ता है। अगर पति-पत्नी के बीच की लड़ाइयां कई बार बहुत ही खतरनाक मोड़ ले लेती हैं।
जिले में भी पति-पत्नी के बीच विवाद का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। आपसी झगडे के दौरान पत्नी ने पति को डराने के लिए मजाक-मजाक में माचिस की तीली जला ली। लेकिन उसे इस मजाक की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार बीते 9 दिसंबर को कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल के रहने वाले सेवक सिंह ठाकुर का अपनी पत्नी ललिता सिंह ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । जब झगड़ा खत्म हो गया तो पत्नी ने मजाक-मजाक में माचिस की तीली जला ली और पति को डराने लगी।
इसी दौरान गलती से तीली उसके स्वेटर से छू गया और देखते देखते उसने तेज आग पकड़ ली। जब तक आग बुझाया जाता ललिता बुरी तरह से झुलस गयी। उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ इलाज के दौरान 16 दिसम्बर को उसकी मौत हो गयी।
मृतका ने पुलिस को पहले ही घटना के बारे में बायान दिया था कि उसकी लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ था। ऐसी में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
16 Dec 2019 07:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
