17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं को किया गया सम्मानित

मुंगेली. राजीव युवा मितान क्लब खेड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के महिलाओं ने सहभागिता किया। राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सूरज शर्मा ने अतिथियों सहित उपस्थित आम जनों को क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं ग्राम खुर्सी स्व सहायता समूह द्वारा कर्मा एवं सुआ नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।

Google source verification

मुंगेली. राजीव युवा मितान क्लब खेड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के महिलाओं ने सहभागिता किया। राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सूरज शर्मा ने अतिथियों सहित उपस्थित आम जनों को क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं ग्राम खुर्सी स्व सहायता समूह द्वारा कर्मा एवं सुआ नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने कहा कि हमारे देश में हमेशा से महिलाओं का उच्च स्थान रहा है। भूपेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में वृद्धि किया गया है। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी ने राजीव युवा मितान क्लब को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरे मुंगेली में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा लगातार सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियां कराई जा रही है। क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौठान के माध्यम से आजीविका प्रदान किया जा रहा है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल हो रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jcdot

जनपद पंचायत सभापति डॉ. शिव कुमार बंजारा ने महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत पर प्रकाश डाला। इस दौरान विविध क्षेत्रों में सक्रिय रुप से कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन कॉल सेंटर मुंगेली मितान द्वारा ग्रामीणों की समस्या को पोर्टल के माध्यम से नोट किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र लिम्हा द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। इस अवसर पर भूपेंद्र शर्मा, विपिन ठाकुर, श्यामा साहू, आराधना तिवारी, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, विकास, गोपाल, नरेंद्र, सरिता, ईश्वर, उमेश, माया, धर्मेंद्र व अभिषेक साहू आदि उपस्थित रहे।