14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने शादी का झांसा देकर किया युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती भी मान गई। इस दौरान युवती का लगातार शारीरिक शोषण करता। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक टाल मटोल करने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. शादी का झांसा देकर युवती से बलत्कार करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में युवक तोरवा थाने में भी युवती से एग्रीमेंट साइन कराने के नाम पर बुलाया कर मारपीट कर चुका था।

पुलिस के अनुसार थाना युवती व युवक बीच दोस्ती थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। कुछ दिनों बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती भी मान गई। इस दौरान युवती का लगातार शारीरिक शोषण करता। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक टाल मटोल करने लगा।

पुलिस आती है या नहीं सोच, फोन नंबर 112 पर जब बच्चे ने कहा- हो गया है दोस्त का अपहरण

इस दौरान युवती जब अपने दोस्त से मिलने तोरवा क्षेत्र स्थित देवरीखुर्द गई थी। उस दौरान भी युवक उससे मिलने व एग्रीमेंट में साइन कराने की बात कह बुलाया और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: चोरी करना, जुआ खेलने को शुभ मानने वालों पर है पुलिस की नजर, कंजर-पारधी गिरोह करते हैं वारदात