
VIDEO STORY : 100 युवाओं ने खोजा मनपसंद जीवनसाथी, मिलाते रहे कुंडली
बिलासपुर. योग्य जीवन साथी की तलाश में मानिकपुरी पनिका समाज के युवक-युवतियों ने मंच में पहुंच कर अपना परिचय देते हुए अपने गुण व प्रतिभा को बताया। उसी आधार पर परिजनों ने विवाह के लिए वर-वधु से बात शुरू की। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान पारिवारिक स्नेह मिलन में परिवार के लोगों के बीच भी जुड़ाव का कार्यक्रम हुआ। मानिकपुरी पनिका समाज की ओर से दो दिवसीय नववर्ष स्नेह मिलन एवं पारिवारिक परिचय समारोह का आयोजन स्वर्गीय लखीराम स्मृति सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का समापन गुरुवार को युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गुरुवंदना के साथ हुई। इसके बाद समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देवधर महंत ने समाज के उल्लेखनीय विभूतियों के गौरव गाथा के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि समाज में संत, देशभक्त, स्वतंत्रता के अग्रदूत कई विभूतियां रही है।
हमें उनके बताए हुए मार्ग से प्रेरणा लेना चाहिए और समाज को आपसी एकता के सूत्र से बांधते हुए देश के विकास व उसके हित में कार्य करना चाहिए। समाज के पधाधिकारियों में ओमप्रकाश मानिकपुरी, मोतीदास मानिकपुरी ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके बाद समाज के बच्चों ने परिचय दिया। मुकुंददास ने रोजगार के विषय में अपने विचार रखे। पीडी बघेल, जीडी मानिकपुरी, अर्जुनदास वैष्णव सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर तुलसीदास महंत, दिनेश महंत का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
01 Feb 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
