scriptबिना दवा खाए कंट्रोल हो सकता है बीपी, जानें ये टिप्स | Blood pressure can be controlled without medication | Patrika News

बिना दवा खाए कंट्रोल हो सकता है बीपी, जानें ये टिप्स

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2019 06:16:40 pm

एक अध्ययन के मुताबिक संतुलित डाइट व हैल्दी लाइफस्टाइल से ब्लड प्रेशर की समस्या नियंत्रित हो सकती है। जानते हैं इसके बारे में।

blood-pressure-can-be-controlled-without-medication

एक अध्ययन के मुताबिक संतुलित डाइट व हैल्दी लाइफस्टाइल से ब्लड प्रेशर की समस्या नियंत्रित हो सकती है। जानते हैं इसके बारे में।

एक अध्ययन के मुताबिक संतुलित डाइट व हैल्दी लाइफस्टाइल से ब्लड प्रेशर की समस्या नियंत्रित हो सकती है। जानते हैं इसके बारे में।

शारीरिक गतिविधि : मोटापा हाई बीपी का एक बड़ा कारण है। मोटापा कम करके आप बीपी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
मोटापा कम करने के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहना जरूरी है। नियमित वॉक व एक्सरसाइज करें। घरेलू कार्य करें। लिफ्ट के बजाए सीढ़ियों का प्रयोग करें। संतुलित आहर लें।

नमक कम खाएं : विशेषज्ञों के अनुसार नमक से हाई बीपी का सीधा संबंध है। इसलिए नमक कम खाएं व भोजन में ऊपर से इसे न डालें।
फल व सब्जी लें : दैनिक खुराक में पर्याप्त मात्रा में फल औऱ सब्जियां खाने की आदत डालें। इनमें पोटेशियम, मैग्नीशियम व फाइबर होते हैं, जो रक्तचाप कम करने में मददगार साबित होते हैं।
शराब-सिगरेट से तौबा : इनसे रक्त धमनियों का लचीलापन कम होकर उनमें सिकुड़न पैदा हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो