29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई आतंकी हमला 1993: आमिर ने बयां किया वो दर्दनाक किस्सा जब सुनील दत्त के साथ सड़क पर गुजारी रात

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर से सुनील दत्‍त से जुड़ी बातों के बारे में पूछा गया।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 25, 2018

aamir khan and sunil dutt

aamir khan and sunil dutt

काफी दिनों से बॅालीवुड स्टार आमिर खान को लेकर खबरे आ रही हैं। निर्देशक राजकुमार हिरानी से उनका एक खास रिश्ता है। राजकुमार जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'संजू' लेकर आ रहे हैं जो कि एक्टर संजय दत्त की जीवनी पर आधारित है। कुछ वक्त पहले फिल्म के बनने के दौरान राजकुमार चाहते थे कि संजय के पिता का किरदार आमिर खान निभाएं। लेकिन आमिर ने इस बात से इनकार कर दिया।

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर से सुनील दत्‍त से जुड़ी बातों के बारे में पूछा गया। इसपर उन्होंने बताया, ' सुनील दत्‍त वाकई में एक गरिमामय इंसान थे। मुझे याद है जब हमने 1993 के दंगों के दौरान एक रात बाहर गुजारी थी।' आमिर ने आगे कहा,' जब 1993 में मुंबई दंगे हुए, तब फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचा था और आर्मी बुलाए जाने की मांग की थी। सीएम से कहा गया कि किसी भी तरह दंगों को रोका जाए। इसके बाद दंगों के विरोध में हमने महात्‍मा गांधी के एक स्‍टैच्‍यू के नीचे पूरी रात बिताई। मेरे साथ सुनील दत्‍त, यश चोपड़ा, जॉनी वाकर और एक प्रोड्यूसर थे। ये इस विरोध की पहली रात थी। ये रात वाकई यादगार थी। मैंने यश चोपड़ा और सुनील दत्‍त के करियर के खूब अनुभव सुने। अगली शाम तक सीएम ने एक्‍शन लिया और हालात सामान्‍य हुए। '

बता दें फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सुनील दत्त का रोल परेश रावल , नरगिस का रोल मनीषा कोइराला और मान्यता दत्त का रोल में दीया मिर्जा निभाती नजर आएंगी।

वहीं अगर आमिर खान की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिन्‍दोस्‍तान' में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। गौरतलब है कि हाल में आमिर ने 29 अप्रैल 2018 को अपने कॅरियर के 30 साल पूरे किए। 1988 में उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत' तक से डेब्यू किया था।