
मुंबई। मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ( Aamir khan ) को लेकर लम्बे अर्से से 'महाभारत' ( Mahabharat ) फिल्म बनाने के चर्चे रहे हैं। पहले इसे फिल्म बताया गया और फिर वेब सीरीज बनाने की खबरें छाई रहीं। फैंस ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया। अब 'महाभारत' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
आमिर ने प्रोजेक्ट से खींचे हाथ
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आमिर खान जल्द ही खुद को 'महाभारत' नाम के प्रोजेक्ट में बिजी कर लेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि वह इसमें श्रीकृष्ण का किरदार अदा करेंगे। हालांकि इन अपडेट्स को लेकर खुद आमिर ने कभी कुछ नहीं कहा। अब बताया जाता है कि आमिर ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता इतना लम्बा समय इस प्रोजेक्ट में नहीं देना चाहते हैं।
'व्यावसायिक सफलता का अनुमान नहीं था'
सूत्र के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही विवाद शुरू हो गए। इससे बेवजह विवाद पैदा हो सकता है। इसे देखते हुए आमिर ने 'महाभारत' नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट जिस स्तर पर प्लान किया गया था, उसके मुताबिक व्यावसायिक सफलता का अनुमान नहीं था। इसके अलावा महाभारत के लिए अपने कीमती समय के पांच साल अलग करने का मतलब था कम से कम तीन फीचर फिल्में को अपने हाथ से जाने देना। इसलिए 'महाभारत' नहीं बनाएंगे।'
राइट्स को दी थी चुनौती
सूत्र ने आगे बताया कि आमिर अपने जीवन के दो साल वेब सीरीज के लिए समर्पित नहीं कर सकते। वो चाहते हैं कि कोई बड़ा डायरेक्टर स्टार-स्टडेड फीचर फिल्म में उनकी उपस्थिति की घोषणा करे। उन्होंने कहा, 'इस प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह के विवाद थे। कट्टरपंथी समूहों ने 'महाभारत' बनाने के लिए आमिर के राइट्स को चुनौती दी है। आमिर को लगता है कि महाभारत बनाने का अभी सही समय नहीं है।'
Published on:
02 Mar 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
