scriptएक वक्त आमिर खान बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का चेहरा देखना भी नहीं करते थे पसंद, 7 साल बंद रही बातचीत | Aamir khan Reveals about Juhi Chawla fight | Patrika News
बॉलीवुड

एक वक्त आमिर खान बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का चेहरा देखना भी नहीं करते थे पसंद, 7 साल बंद रही बातचीत

‘रूबरू रोशनी’ को स्टार प्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित किया गया है।
 
 

Jan 30, 2019 / 10:38 am

Preeti Khushwaha

aamir khan

aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों नई फिल्म ‘रूबरू रोशनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म आमिर के प्रोडक्शन में बनी है जिसे 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया गया। ‘रूबरू रोशनी’ को स्टार प्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित किया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तीन रियल स्टोरी जो कि क्षमा के भाव पर आधारित है। हाल ही में आमिर ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 7 साल तक अपनी को एक्ट्रेस से बातचीत नहीं की थी।

aamir khan Juhi Chawla

जूही से 7 साल तक नहीं की बात:
90 के दशक में आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को हिट माना जाता था। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और बातचीत 7 सालों तक बंद रही। इस बात का खुलासा आमिर ने बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे और जूही चावला के बीच एक छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस वक्त मैं और जूही फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग कर रहे थे। बात छोटी थी लेकिन धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई की हमारे बीच बातों का सिरसिला पूरी तरह बंदहो गया था। हम सेट पर एक-दसूरे से हॉय-हैलो तक नहीं करते थे। हम केवल काम की बात करते थे। हमने सात साल तक एक दूसरे से बात नहीं की।’

aamir khan Juhi Chawla

पहली पत्नी से तलाक के वक्त बातचीत शुरू हुई:
जूही और आमिर के बीच उस वक्त बातचीत शुरू जब उनका पहली पत्नी रीना के साथ तलाक होने जा रहा था। दरअसल, जूही और आमिर की पत्नी रीना दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। जब जूही को उनके तलाक की बात पता चली तब उन्होंने आमिर को कॉल कर उनकी शादीशुदा लाइफ को बचाने की पूरी कोशिश की। यहीं नहीं वह आमिर से मिलने उनके घर भी गई थीं। आमिर ने बताया, ‘मुझे खुशी है कि मेरी मुश्किल घड़ी में जूही ने मुझसे बात की और मेरा साथ दिया।’

 

Home / Entertainment / Bollywood / एक वक्त आमिर खान बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का चेहरा देखना भी नहीं करते थे पसंद, 7 साल बंद रही बातचीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो