
aaradhya bachchan gucci bag worth rs 1 lakh
एक बार फिर आराध्या बच्चन चर्चा में हैं। हाल ही में आराध्या बच्चन को अपने मम्मी-पापा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इसके बाद इनकी फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगीं। ये फोटोज ऐश्वर्या राय के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रवानगी के दौरान की हैं। भले ही ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में शिरकत करने जा रही हों, लेकिन चर्चा में आराध्या रहीं।
इस दौरान आराध्या पिंक कलर की लॉन्ग लूज टी-शर्ट और जींस में दिखाई दीं, लेकिन जो गौर करने वाली बात थी वो था उनका महंगा बैग। जी हां आराध्या के बैग पर हर किसी की निगाहें टिक गईं। इस बैग का प्रिंट स्टार्स वाला था। बैग का कॉम्बिनेशन येलो और ब्राउन था, ये इसकी कीमत हैरान कर देने वाली थी। जी हां इस बैग की कीमत 1652 डॉलर यानी 1,28,160 रुपए है।
यह पहली बार नहीं है, जब आराध्या को डिजाइनर बैग लिए देखा गया है। इससे पहले उन्हें एक लाख रुपये की गुच्ची स्लिंग पहने देखा गया था। ये मौका था नानी के जन्मदिन का। इस दौरान आराध्या ने अपने लुक के साथ टैन स्लिंग गुच्ची बैग कैरी किया था। इस डिस्को बैग की कीमत 1250 डॉलर यानी 91,051 रुपये थी।
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या बच्चन के एक जन्मदिन पर उन्हें लाल बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर एस दी थी। वहीं जब वो 4 साल की हुई थीं, तब अभिषेक ने उन्हें जन्मदिन के तोहफे के रूप में एक ऑडी A8 कार गिफ्ट की थी। इससे साफ पता चलता है कि आराध्या बच्चन परिवार की लाडली हैं।
Published on:
18 May 2022 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
