
नई दिल्ली। लॉक डाउन की वजह कई बड़ी फिल्में अधर पर लटकी हुई है कुछ कि तो शूटिंग भी अभी बाकि है। और कुछ फिल्में रिलिज होने के लिए तैयार है। लेकिन लॉकडाउन की बढ़ती समय सीमा को देखकर मेकर्स को करोड़ो रूपयों का नुकसान हो रहा है ऐसे में मेकर्स अपनी आमदनी के साथ फिल्मों के रिलीज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं।
अब सुनने को यह मिल रहा है कि अब टी- सीरीज कई फिल्मों की रिलीज की डील नेटफ्लिक्स के साथ पूरी तरह से करने को तैयार हो चुका है। जानकारी के अनुसार ऐसी 8- 10 फिल्में है जो फिनिश लाइन के नजदीक है। औऱ स्टूडियो के बड़े अधिकारी Amazon, नेटफ्लिक्स और दुसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत में लगे हैं। उन्ही के बीच नागराज मंजुले की झुंड, और अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव और फातिमा सना शेख स्टारर अनुराग बासु की 'लूडो' इन फिल्मों में से एक हैं।
बता दे कि मंजुले के निर्देशन में बनीं 'झुंड स्लम सॉकर्स के संस्थापक विजय बारसे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में निभा रहे है। जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। झुंड फिल्म को करने के अलावा अमिताभ सुजॉय घोष की 'बदला' में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू होंगी।
Updated on:
29 Apr 2020 12:55 pm
Published on:
29 Apr 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
