
Rani Mukerjee And Abishek Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के जूनियर बी यानी कि अभिषेक बच्चन ( Abishek Bachchan ) की पत्नी विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) है। ये जोड़ी बी-टाउन की सबसे फेवरेट जोड़ी में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं? असल में ऐश्वर्या से पहले करिश्मा नहीं रानी मुखर्जी, बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी। जी हां! फिल्म ‘युवा’ ( Yuva ) और ‘बंटी और बबली’ ( Bunty Aur Babli ) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक और रानी एक समय में एक-दूसरे से बेहद ही प्यार करते थे।
अक्सर दोनों को साथ ही में स्पॉट किया जाता था। बेटे की पसंद मां जया को भी धीरे-धीरे भाने लगी थी। रानी मुखर्जी को पसंद करने की एक वजह ये भी थी कि रानी बंगाली थी। जैसा कि हम सब जानते हैं,जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) भी एक बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं। लेकिन ये बात जानकार आपको हैरानी होगी कि रानी और अभिषेक के ब्रेकअप की वजह खुद जया बच्चन ही है।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब रानी और जया को फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ ( Laaga Chunri Mein Daag ) में कास्ट किया गया था तो दोनों के बीच ही अनबन होनी शुरू हो गई थी। सेट पर हमेशा दोनों के बीच तनाव का माहौल और बहसबाजी छिड़ी रहती थी। जिसके चलते जया बच्चन रानी से दूरी बनाने लगी। कहा जाता है कि जया ने रानी के बारें में ऐसी कुछ बातें बोली जिसे सुनकर रानी काफी दुखी हो गई थी। इनकी लड़ाई का बुरा असर अभिषेक और रानी के रिश्ते पर भी दिखा जिसके चलते दोनों जल्द ही लग हो गए।
जहां आज अभिषेक अपनी बीवी और बेटी संग अपने परिवार के साथ खुश हैं, वहीं रानी मुखर्जी ने भी लाइफ में आगे बढ़ते हुए निर्देशक आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra ) संग शादी रचा ली। आज रानी एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं। शादी के बाद भी रानी ने ‘मर्दानी 2’ ( Mardani 2 ) से कम बैक किया और फिल्म सुपरहिट हुई।
Published on:
23 Mar 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
