12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut को मीका सिंह ने दी चेतावनी, कहा- हमारी गली भूलकर भी नहीं आना

कंगना रनौत को एक बुर्जुग महिला पर टिप्पणी करना पड़ा भारी दिलजीत के बाद अब मीका सिंह ने लगाई एक्ट्रेस को फटकार

2 min read
Google source verification
kangana_ranaut_mika_singh.jpg

Kangana Ranaut Mika Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला के ऊपर टिप्पणी करना काफी भारी पड़ गया। कई सेलेब्स ने उनपर ट्वीट कर निशाना साधा। साथ ही अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही। अब सिंगर मीका सिंह कंगना पर बरस पड़े हैं। उन्होंने कंगना को एक्टिंग करने की नसीहत दे डाली। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर पर शेरनी बनना कोई बड़ी बात नहीं है।

दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, ''फिल्म माफिया मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कर चुके हैं। पिछली रात जावेद अख्तर ने एक और केस दर्ज करवाया है। महाराष्ट्र सरकार मुझ पर हर घंटे कोई न कोई केस दर्ज कराती है। अब पंजाब में कांग्रेस ने भी इस गैंग में जॉइन कर लिया है। लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे। शुक्रिया।'' उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मीका ने लिखा, ''पर बेटा आपका टारगेट क्या है ये तो समझ आए। आप एक टैलेंटेड खूबसूरत लड़की हो। आप एक्टिंग करो ना यार। अचानक इतनी देशभक्त वह भी ट्विटर और न्यूज पर।''

मीका सिंह ने आगे लिखा, ''हम हर रोज पांच लाख लोगों को खाना खिला रहे हैं। आप हमें जॉइन कर सकती हैं। आप सिर्फ 20 लोगों के लिए कुछ कर दो। शेरनी बनना और वो भी सिर्फ न्यूज और ट्विटर पर कोई बड़ी बात नहीं। खैर मैं आपका बड़ा फैन हूं।''

मीका सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और आखिर में कंगना से कहा, आप अपने बेतुके ट्वीट्स करो। हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमारी गली भूलकर भी नहीं आना।

इससे पहले मीका ने कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई महिंदर कौर को शाहीन बाग वाली दादी बताने वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट करते हुए लिखा था, ''मैं कंगना की बहुत रिस्पेक्ट करता था। यहां तक कि जब कंगना का ऑफिस तोड़ा गया था तब मैंने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। एक महिला होने के नाते आपको एक बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। यदि आपमें थोड़ी भी तमीज है तो माफी मांगे। आपको शर्म आनी चाहिए।'' बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई महिंदर कौर को शाहीन बाग वाली दादी बताया था। साथ ही उन्होंने कहा कि वह 100 रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। उनके इस टिप्पणी की आलोचना हर किसी ने की। सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ भी उनकी जुबानी जंग हुई।