16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर आते ही अक्षय को सूझी शरारत, सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने किया ये अजब-गजब कारनामा

एयरपोर्ट पर आते ही अक्षय को सूझी शरारत, सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने किया ये अजब-गजब कारनामा

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 08, 2018

akshay kumar latest funny photos at airport doing gold promotion

बॅालीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड का जमकर प्रोमोशन कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि अक्की अब फॅार्म में आ चुके हैं। हाल में गोल्ड के म्यूजिक लॉन्च पर अक्षय और मौनी रॅाय जमकर थि‍रकते नजर आए। और अब अक्षय का एक और नया अंदाज देखने को मिला है।    

akshay kumar latest funny photos at airport doing gold promotion

दरअसल हाल में अक्षय एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए। अक्की जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे कैमरा देख उन्हें कुछ शरारत सूझी। उसी वक्त वह अचानक एयरपोर्ट के एक पोल पर चढ़ गए।    

akshay kumar latest funny photos at airport doing gold promotion

पोल पर बैलेंस बनाने के लिए उन्होंने सिक्योरिटी का सहारा लिया। इसके बाद अक्षय ने अपना पूरा बाडी बैलेंस एक पांव पर संभाला।    

akshay kumar latest funny photos at airport doing gold promotion

इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए फैन्स और फोटोग्राफर्स के लिए फोटोज क्लिक करवाई।    

akshay kumar latest funny photos at airport doing gold promotion

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल में फिल्म का पहला गाना 'नैनो से बांधी' लॉन्च किया गया है।