
Ali Abbas Zafar Wife
नई दिल्ली: 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 जनवरी, 1982 को जन्मे अली ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर सबको चौंका दिया। 3 जनवरी को उन्होंने फ्रेंच मॉडल एलिशिया से शादी की। अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर पहली बार एलिशिया के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी (Ali Abbas Zafar Marriage) की जानकारी दी।
एलिशिया ईरान मूल की हैं। उनका परिवार कई पीढ़ियों से फ्रांस में रह रहा है। मिड डे से अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते अली ने बताया था कि शुरुआत में एलिशिया को वीजा मिलने में दिक्कत आ रही थी। उसके बाद उन्हें जैसे ही वीजा मिला। उन्होंने देहरादून में अपने घर पर शादी कर ली। अली ने अपनी शादी को लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रखा था।
इसके बाद अली ने बताया कि वह एलिशिया के साथ करीब तीन साल कर रिलेशनशिप में थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही वह उनपर शादी के लिए जोर दे रहे थे। वहीं, एलिशिया सलमान खान की फिल्म 'भारत' के गीत 'स्लो मोशन' में प्रस्तुति देने वाले डांस ग्रुप का हिस्सा रही हैं।
इसके बाद एलिशिया के बारे में बात करते हुए अली अब्बास जफर ने कहा कि वह मूल रूप से ईरानी हैं। लेकिन वह फ्रांस में पली बढ़ी हैं। एक बार मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। वहां जैसे ही मैंने एलिशिया को देखा तो उनसे प्यार हो गया। उसके बाद लगभग दो साल तक मैंने उनका पीछा किया। उन्हें मनाने की कोशिश की। उन्हें खुश करने की कोशिश में लगा रहता था। मेरे लिए यह काफी मुश्किल काम था। लेकिन मुझे खुशी है कि आखिर में वह मुझसे शादी के लिए मान गईं।
Published on:
16 Jan 2021 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
