scriptपाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, आलिया भट्ट का वीडियो इस्तेमाल कर पुरुषों को दे रहा है ये ऑफर | alia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, आलिया भट्ट का वीडियो इस्तेमाल कर पुरुषों को दे रहा है ये ऑफर

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने में भी कामयाब रही थी। फिल्म के डायलॉग्स ने भी खूब महफिल लूटी थी। अब इसी फिल्म के एक डायलॉग का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के एक रेस्ट्रॉन्ट ने अपनी दुकान चलाने की कोशिश की है।

Jun 18, 2022 / 04:12 pm

Shweta Bajpai

alia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant

alia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant

कराची स्थिति रेस्टोरेंट ने आलिया भट्ट की वीडियो क्लिप के साथ मर्द ग्राहको को ऑफर दिया है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के एक सीन के जरिए मर्दों को 25 परसेंट छूट का ऑफर दिया जा रहा है। रेस्टोरेंट स्विंग की ये हरकत किसी को भी पसंद नहीं आई और पाकिस्तान का ये रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।

ये ऑफर सिर्फ पुरुषों के लिए रखा गया है। रेस्टोरेंट ने इसे लेकर एक पोस्टर निकाला है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आजा ना राजा, किसका इंतजार है। स्विंग आपको 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है।’ पाकिस्तान के इस रेस्टोरेंट की खूब आलोचना हो रही है और लोग कमेंट करके खरी-खोटी सुना रहे हैं।

वीडियो क्लिप में आलिया भट्ट कोठे की चौखट पर खड़ी हैं और ग्राहकों को रिझाने के लिए हाथ से इशारे कर बुला रही हैं। अब फिल्म के इस सीन का इस्तेमाल पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ग्राहक बुलाने के लिए कर रहा है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1538106585230508032?ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी ये रणनीति काफी बेहूदा है और इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।’

अन्य एक ने लिखा, ‘मार्केटिंग के लिए आपको दर्दनाक सीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। कोई भी वेश्या अपनी मर्जी से नहीं बनता है।’

एक फैन ने लिखा, ‘ऐसी हरकत सिर्फ पाकिस्तान ही कर सकता है।’

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बाद रेस्टोरेंट की ओर से सफाई में कहा गया, ‘ये सिर्फ मार्केटिंग कॉन्सेप्ट है, इसे अन्यथा न लें।’ अभी तक इस वीडियो को हटाया नहीं गया है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1538106739660582912?ref_src=twsrc%5Etfw
आप सभी को बता दें कि यह वीडियो क्लिप ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का है, इस फिल्म में आलिया ने एक वेश्या की भूमिका निभाई थी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, आलिया भट्ट का वीडियो इस्तेमाल कर पुरुषों को दे रहा है ये ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो