बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच Alia Bhatt ने किया पोस्ट शेयर, कहा- खामोशी उससे ज्यादा बोलती है…

सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जौहर (Karan Johar) का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं और उनकी फिल्मों को भी बायकॉट करने को कह रहे हैं। इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के फॉलोअर्स में भी काफी गिरावट आ चुकी है।

2 min read
Alia Bhatt Post

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग स्टार किड्स का काफी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार हुए थे। साथ ही गुटबाजी के चलते वह डिप्रेशन में चले गए थे। इसी के कारण सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जौहर (Karan Johar) का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं और उनकी फिल्मों को भी बायकॉट करने को कह रहे हैं। इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के फॉलोअर्स में भी काफी गिरावट आ चुकी है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) स्टोरी से एक Quote शेयर किया है। जिसमें लिखा है, 'खामोशी उससे कहीं अधिक बोलती है, जितना आप सोचते हैं।' आलिया के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग (Alia Bhatt Trolling) से वह परेशान हैं। साथ ही उन्होंने यह भी इशारा कर दिया है कि वह इन दिनों खामोश क्यों हैं। बता दें कि सुशांत के निधन के बाद से ही आलिया भट्ट और उनका परिवार ट्रोलर्स के निशाने पर है। जिसके कारण आलिया की मां सोनी रजदान ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म 'कलंक' (Kalank) में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वहीं आने वाली फिल्मों में आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय सहित और भी स्टार्स नजर आएंगे।

View this post on Instagram

Happy 25th Birthday Dabboo💓

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

Published on:
16 Jul 2020 10:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर