24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan नही लिख पा रहे है कोई ब्लॉग, फैंस से शेयर की अपनी परेशानी

अमिताभ बच्चन के लैपटॉप पर आने लगी है परेशानी Amitabh Bachchan का लैपटॉप चला गया 'लॉकडाउन' में

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan's laptop in lockdown

Amitabh Bachchan's laptop in lockdown

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हर सितारे अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते हैं, ऐसे ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपने चाहने वालों का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं उनसे जुड़े रहने के लिए वो सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। खास कर इंस्टाग्राम (amitabh bachchan instagram), ट्विटर( amitabh bachchan twitter) पर अपने अनुभव और देश की समसामयिक घटनाओं पर अपने प्रतिक्रिया देते रहते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से उन्हें (amitabh bachchan blog)ब्लॉगिंग में दिक्कत आ रही है, हमेशा की तरह अपनी समस्याएं वो अपने फैंस से साझा करते हैं उसी तरह फिर से लोगों से यह परेशानी भी शेयर की। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि जैसे देश लॉकडउन(Lockdown) में चला गया था ठीक उसी तरह उनका लैपटॉप भी लॉकडाउन में चला गया है।

बिग-बी(Bigb) ने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा कि “माफी चाहता हूं, काफी व्यस्त हो गया था।“ उन्होंने अपने अलग अंदाज में लिखा कि “कुछ ना करते हुए भी व्यस्त हो गया था, दरअसल मेरा लैपटॉप(Laptop) लॉकडाउन में चला गया था।” उन्होंने आगे बताया कि बिगड़े हुए लैपटॉप को वो अपनी डिज़िटल टीम से दुरुस्त करा रहे थे। लेकिन नहीं सुधरने पर कंप्यूटर के जानकार को दिखाना पड़ा। आगे लिखा कि लैपटॉप अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है कुछ परेशानियां अभी भी बची हुई हैं। अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जताई है कि वह भी जल्द ही सुधर जाएगा इसके बाद जल्द आप लोगों से एकबार फिर मुलाकात होगी।

दरअसल सदी के महानायक की सुपर हिट फिल्म “अमर अकबर एंथोनी”( "Amar Akbar Anthony") को रिलीज हुए पूरे 43 साल होने वाले हैं इस फिलम का दिलचस्प किस्सा उन्होंने शेयर किया है, अमिताभ ने बताया कि (Amitabh Bachchan films "Amar Akbar Anthony") “अमर अकबर एंथोनी” फिल्म उस ज़माने में 7.25 करोड़ की कमाई की थी जो आज के मुकाबले काफी कम है, लेकिन महंगाई के लिहाज से देखें तो यह फिल्म बाहुबली-2 से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य रोल में होंगे।