
अमिताभ को फिर आई मां की याद, लिखा- पहले मां फूंक मारकर,आंख सेक देती थी, अब वो नहीं है...
महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की तबीयत पिछले काफी समय से खराब है। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं। हाल ही बच्चन साहब ने अपनी आंखों की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि उनकी आंखों में काला धब्बा हो गया है।
अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, 'बायीं आंख फड़कने लगी, सुना था बचपन में अशुभ होता है। गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला ये एक काला धब्बा आँख के अंदर, डॉक्टर बोला कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देती थीं, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा। मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है। पर बात कुछ बनी नहीं। मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है।'
उनके इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि अमिताभ अपनी मां को याद कर रहे हैं।
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह फिल्म 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में भी रोचक किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Published on:
14 Jan 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
