
Ananya Panday
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अनन्या को अभी कुछ ही वक्त हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर २ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने बोल्डनेस का तड़का लगा दिया था। आज वह एक से बढ़कर एक फिल्में कर रही हैं।
फिल्मों के अलावा, अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर २० मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में वह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। इन दिनों अनन्या मालदीव्स में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। अब यहां से उन्होंने अपनी बेहद ही हॉट फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
तस्वीर में अनन्या का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है। साथ ही गोल्डन नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, हॉट मैस। उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर अभी तक ९ लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनन्या ने मालदीव से अपनी हॉट तस्वीर शेयर की हो। इससे पहले भी वह मालदीव वेकेशन पर आई थीं। उन्होंने बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं।
बता दें कि अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ व तारा सुतारिया लीड रोल में थे। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं। उनकी इस फिल्म को खूब सराहा गया था। आखिरी बार अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में दिखाई दी थीं।
Published on:
18 Sept 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
