29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंकी पांडे की बेटी ने सारा अली खान को लेकर खोला ये बड़ा राज, स्कूल के दिनों में करती थीं…

हाल ही में मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग खत्म हुई है। मूवी के पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 10, 2019

ananya_pandey.jpg

ananya pandey

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सारा अली खान को लेकर खुलासा किया है कि सारा उनकी स्कूल की सीनियर हैैं। दोनों ने साथ में कई ड्रामा कॉम्पीटीशन में पार्टीसिपेट किया था। इसके साथ ही अनन्या ने कार्तिक को लेकर कहा कि वो और एक्टर इंडस्ट्री में काफी अच्छे दोस्त भी हैं। कार्तिक फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मजाक-मस्ती करते थे और सभी को हंसाते रहते थे।

सारा को अनन्या ने डेब्यू के लिए किया था विश

बता दें, सारा अली खान ने दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म केदरानाथ से बॉलीवु़ड डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल प्ले किया था। सिनेमा जगत में एंट्री को लेकर अनन्या ने सारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके शुभकामनाएं दी थी। इस फोटो में दोनों ही काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था।

'पति पत्नी और वो' की शूटिंग हुई खत्म

हाल ही में मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग खत्म हुई है। मूवी के पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी। इस शेड्यूल रैप को सेलिब्रेट करने के लिए एक केक कटिंग सेरेमनी रखी गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में दिखेंगी। ये मूवी 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ही रीमेक है।