
Hate Spreading On Social Media
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाले अनुपम खेर ने एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत (Hate Spreading On Social Media) को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं । अनुपम कहते हैं कि कंटेंट के नाम सरेआम लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है।
वीडियो में एक्टर कहते हैं, 'मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि आजकल इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही नेगेटिविटी गाली-गलौच नहीं हो गई है? या शायद पहले से ही इतना था। हम क्या बनते जा रहे हैं? कंटेंट के नाम पर सरेआम दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। कहीं हिंसात्मक और अश्लील वीडियो सामने आ रहे हैं तो कहीं लॉकर रूम जैसे किस्से। पर सवाल ये है कि यह सोच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की है या ऐसी वीडियो बनाने वाले लोगों की है? क्या ऐसी वीडियो बनाने वाले लोग असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता के सामने ऐसे ही गालियों और शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। क्या गाली देने को ही कूल कहा जाने लगा है।'
अनुपम आगे कहते हैं कि 'हर वीडियो कुछ सीखता है, आपके अंदर का सच दिखाता है। क्या यही आज के लोगों का सच है। वह कहते हैं, मैं हर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर हूं, लेकिन मेरी यही कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा किसी को दुख न पहुंचे। लेकिन अगर कोई मेरे परिवारवालों को बिना किसी वजह के गाली देता है तो ऐसे लोगों को मैं जवाब देना जरूरी समझता हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन के बीच हमें इतना समय मिला है तो नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं।'
आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या (Kashimir Pandit Sarpanch Killed) के मामले में अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा। अनुपम खेर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि फिर से 90 का दशक दोहराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहां गए जो छाती पीट-पीटकर रोते थे कि इसकी हत्या हो गई, उसकी हत्या हो गई।
Published on:
11 Jun 2020 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
