24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजाइनर Arpita Mehta की ड्रेस पहन इतराईं एक्ट्रेसेस, बोल्ड और हॉट लुक से रंगा सोशल मीडिया

सेलेब डिजाइनर अर्पिता मेहता ( Arpita Mehta ) ने इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल सेलिब्रेट करने के लिए बनाई कॉफी टेबल बुक 'द मिरर' एक्ट्रेसेस के बिंदास और हॉट पोज किए कैप्चर

2 min read
Google source verification
actress_designer_dresses.png

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स डिजाइनर अर्पिता मेहता ( Arpita Mehta ) को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अर्पिता ने एक कॉफी टेबल बुक 'द मिरर' तैयार की है। इसमें सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षिति, वाणी कपूर, समांथा सहित कई एक्ट्रेसेस को फीचर किया गया है। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया पर अर्पिता के डिजाइन किए ड्रेसेस में तस्वीरें शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें : खुले बाल और मल्टीकलर ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की फोटोज वायरल, फिट बॉडी के मुरीद हुए फैंस

सोनाक्षी सिन्हा इस ड्रेस में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।

वाणी कपूर अर्पिता के डिजाइन इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

अर्पिता की डिजाइनर ड्रेस में सोनम कपूर। बहुत कम फोटोज ऐसे होते हैं जिनमें सोनम फिल्मी पोज देती नजर आती हैं, उनमें से ये फोटोज भी हैं।

यह भी पढ़ें : इस फिल्मकार को भा गई थी नरेन्द्र चंचल की आवाज, पहले गाने से ही मचा दी थी बाॅलीवुड में धूम

मलाइका अरोड़ा ने अर्पिता के इस डिजाइनर वियर में बिंदास पोज दिए हैं।

अनन्या पांडे की ड्रेस और अंदाज मलाइका से मिलता जुलता है।

तारा सुतारिया ने अर्पिता की इस कॉफी टेबल बुक में फीचर होने पर खुशी जताई है।

कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित और समांथा के लुक भी कॉफी टेबल बुक में फीचर किए गए हैं।