
सुनील शेट्टी की बेटी ने कही दिल की बात, एक्टिंग को लेकर आथिया बोली- यहां टिकने के लिए मुझे खुद को साबित करना होगा...
सुनील शेट्टी ( sunil shetty ) की बेटी आथिया शेट्टी ( athiya shetty ) अब तक दो फिल्मों में काम कर चुकी है। अब जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' ( motichoor chaknachoor ) में नजर आएंगी। इस फिल्म में आथिया के अपोजिट एक्टर नवाजुद्दिन सिद्दिकी ( nawazuddin siddiqui ) लीड रोल प्ले करेंगे। हाल में आथिया ने नवाज के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया।
एक कलाकार के तौर पर उभरने में वक्त लगता है
एक्ट्रेस ने बताया कि 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दिन जैसे उम्दा स्टार के साथ काम करना अपने आप में चैलेंजिंग था। आथिया ने कहा, 'मैंने एक एक्टर बनने के लिए अपने आप पर बहुत काम किया है। मैंने बहुत सारी वर्कशॅाप्स अटेंड की। खुद को एक कलाकार के तौर पर उभरने में वक्त लगता है। इसमें कुछ गलत नहीं है। इस इंडस्ट्री में आप अपना रास्ता खुद नहीं चुन सकते। आप कुछ प्लानिंग करके नहीं चल सकते। मुझे लगता है कि यहां टिकने के लिए मुझे खुद को साबित करना होगा।'
'मोतीचूर चकनाचूर' एक अलग फिल्म है
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'फिल्म 'हीरो' और 'मुबारकां' में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा लेकिन कहीं न कहीं मैं इन फिल्मों से खुद को साबित नहीं कर पाई। लेकिन 'मोतीचूर चकनाचूर' ने मुझे ये मौका दिया। मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर आई। इस फिल्म को करने के बाद मैं बहुत संतुष्टि महसूस करती हूं।'
छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाएंगी आथिया
गौरतलब है कि इस फिल्म में आथिया एक छोटे शहर की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं। यह एक रोमांटिक- कॅामेडी फिल्म है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
31 Oct 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
