7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार नजर आए एक्टर, इस दिन होगी रिलीज

Baaghi 4 Release Date: टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली मूवी 'बागी 4' की घोषणा कर दी है। यहां जानिए कब आएगी मूवी।

2 min read
Google source verification
Baaghi 4 Release date announces Tiger Shroff upcoming movie new poster

Baaghi 4 Release Date: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली।

बागी-4 रिलीज डेट

मगर अब वो अपनी उस फिल्म को लेकर आए रहे हैं जो उनके लिए हमेशा लकी रही है। जी हां बात हो रही है उनकी बागी सीरीज की। टाइगर श्रॉफ ने सोमवार सुबह अपनी "बागी" फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की घोषणा की, जिसका निर्देशन ए. हर्ष करेंगे और ये एक्शन फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: फिर डायरेक्टर बनेंगे Ajay Devgn, अक्षय कुमार होंगे लींडिग स्टार, ब्लॉकबस्टर मूवी की आई डिटेल्स

 बागी-4 का फर्स्ट लुक पोस्टर

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया। पहली झलक को देखकर ऐसा लगता है कि टाइगर किसी “खूनी मिशन” पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में वो टॉयलेट सीट पर चाकू और शराब की बोतल के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी दीवार, फर्श और उसके चेहरे पर खून के निशान हैं। आप भी देखिए बागी-4 का पोस्टर:

यह भी पढ़ें: जया बच्चन ने बताई Aishwarya Rai की ये खूबियां, पुराने वीडियो में की जमकर तारीफ

इस फिल्म के निर्देशक ए. हर्षा को कन्नड़ फिल्म “बिरुगाली”, “चिंगारी”, “भजरंगी”, “अंजनी पुत्र” और “वेधा” बनाने के लिए जाना जाता है। वहीं टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने एक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च में पुलिस ने भांजी लाठियां, टावर पर चढ़ी भीड़, तस्वीरें आई सामने

टाइगर श्रॉफ की फिल्में

साजिद द्वारा निर्मित नाडियाडवाला निर्देशित इस फिल्म में कृति सनैन मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद वो 'बागी', 'ए फ्लाइंग जट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'वॉर', 'बागी 3', 'हीरोपंती-2', और 'गणपत' जैसी मूवीज में दिखाई दिए।