
Baaghi 4 Release Date: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली।
मगर अब वो अपनी उस फिल्म को लेकर आए रहे हैं जो उनके लिए हमेशा लकी रही है। जी हां बात हो रही है उनकी बागी सीरीज की। टाइगर श्रॉफ ने सोमवार सुबह अपनी "बागी" फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की घोषणा की, जिसका निर्देशन ए. हर्ष करेंगे और ये एक्शन फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया। पहली झलक को देखकर ऐसा लगता है कि टाइगर किसी “खूनी मिशन” पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में वो टॉयलेट सीट पर चाकू और शराब की बोतल के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी दीवार, फर्श और उसके चेहरे पर खून के निशान हैं। आप भी देखिए बागी-4 का पोस्टर:
इस फिल्म के निर्देशक ए. हर्षा को कन्नड़ फिल्म “बिरुगाली”, “चिंगारी”, “भजरंगी”, “अंजनी पुत्र” और “वेधा” बनाने के लिए जाना जाता है। वहीं टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने एक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
साजिद द्वारा निर्मित नाडियाडवाला निर्देशित इस फिल्म में कृति सनैन मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद वो 'बागी', 'ए फ्लाइंग जट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'वॉर', 'बागी 3', 'हीरोपंती-2', और 'गणपत' जैसी मूवीज में दिखाई दिए।
Updated on:
18 Nov 2024 12:39 pm
Published on:
18 Nov 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
