14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक ने इस कारण करिश्मा से तोड़ दी थी सगाई, इसी तरह जानें करिश्मा की जिंदगी से जुड़ी ये बड़ी CONTROVERSIES

संजय कपूर से शादी के बाद उनका रिश्ता ठीक न होने की वजह से दोनों ने तलाक ले लिया था। कुछ इसी तरह करिशमा कई बार कॅान्ट्रोवर्सी का शिकार रह चुकी हैं। तो आइए देखते हैं वो बड़ी कॅान्ट्रोवर्सी...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 25, 2018

karisma kapoor birthday

karisma kapoor birthday

आज बॅालीवुड की हसीन अदाकारा करिश्मा कपूर का जन्मदिन है। पूरा परिवार इस वक्त उनके जन्मदिन पर शरीक हुआ है। बता दें, 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर के जीवन में काफी उतार चढ़ाव रहा है। संजय कपूर से शादी के बाद उनका रिश्ता ठीक न होने की वजह से दोनों ने तलाक ले लिया था। कुछ इसी तरह करिशमा कई बार कॅान्ट्रोवर्सी का शिकार रह चुकी हैं। तो आइए देखते हैं वो बड़ी कॅान्ट्रोवर्सी...

अभिषेक बच्चन से टूटा था रिश्ता

एक्ट्रेस ने कुछ वक्त तक बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन को डेट किया। दोनों ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। बताया जाता है कि करिश्मा चाहती थीं कि शादी के बाद अभिषेक और वो अलग घर में रहें, लेकिन यह बात अभिषेक को बंजूर नहीं थी। जब इस बारे में जया बच्चन को पता चला तो उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर दिया।

संजय कपूर से कुछ सालों में ही ले लिया तलाक

करिश्मा ने मशहूर बिजनैसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। दोनों की शादी की शुरुआत ही हुई थी की अनबन की खबरें सामने आने लगी। हालांकि बीच में दोनों ने अपना रिश्ता सुधारने की कोशिश भी की। लेकिन बताया जाता है कि संजय करिश्मा से तंग आ गए थे। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी से मिलने जाया करते थे। बात तब बड़ी जब करिश्मा को पता चला की संजय छुप-छुपकर प्रिया सचदेव संग रिश्ता बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत संजय से तलाक ले लिया। हालांकि वो दौर करिश्मा की जिंदगी का सबसे बुरा दौर साबित हुआ।

karisma kapoor r controversies" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/24/karisma_1_3007426-m.jpg">

तीन साल से कर रही हैं इस बिजनेसमैन को डेट:
लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद उनके जीवन में दिल्ली के एक बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल लाने। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगें। खबरों की माने तो दोनों बहुत ही जल्द शादी करने वाले हैं।

तलाकशुदा हैं संदीप:
बता दें कि करिश्मा की तरह ही संदीप की भी शादी हो चुकी है। उनकी पहली पत्नी का नाम अर्शिता है। हाल ही में संदीप ने अपनी पत्नी से तलाक लिया है। संदीप ने अपनी पत्नी पर दिमागी हालत खराब होने का आरोप लगाया है। वहीं उनकी पत्नी अर्पिता ने भी उनपर कई आरोप लगाए हैं। इसी वजह से बात तलाक तक आ पहुंची। संदीप और अर्शिता की दो बेटियां भी है।