
Aryaman Deol
90 के दशक में मशहूर अभिनेता Bobby Deol ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। साल 1995 में 'बरसात' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले बॉबी ने इंस्टाग्राम पर बेटे aryaman deol के साथ एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि उन्होंने पहले भी बेटे की फोटो शेयर की जिसमें आर्यमन देओल काफी डैशिंग नजर आ रहे थे।
इस तस्वीर के साथ बॉबी ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। 'गुप्त', 'सोल्जर', 'दिल्लगी', 'अपने', 'अजनबी' और 'हमराज' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके बॉबी ने लिखा- 'मैं जीवन के अनुभवों को याद करता हूं। मुझे वो प्यार भी याद आता है, जो आप सबने मुझे दिया। यही प्यार मेरी ताक़त है, जो मुझे रुकने नहीं देता। मेरा बेटा इस परिवर्तन का प्रतीक है।'
View this post on InstagramA post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on
आर्यमन देओल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है और कई प्रकार के कमेंट भी की जा रहे हैं। आर्यमान के लुक्स देखकर कोई भी यही कहेगा कि उन्हें यह खूबसूरती अपने दादा धर्मेंद्र से विरासत में मिली है।
यूजर्स कह रहे हैं कि वह आपके पिताजी की तरह दिख रहे हैं। वह पिता और दादा की कॉपी हैं। इतनी सुंदर आँखें और मुस्कान भी बहुत अच्छी लग रही है जैसे युवा धरमजी की ही फोटो हैं।
Published on:
31 Jan 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
