6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाबी होठों पर ब्लैक लिपस्टिक लगाकर ये हसीनाए हुईं थी ट्रोल, किसी ने कहा ‘भूतनी’ तो किसी ने ..

बॉलीवुड डीवाज ने डिफरेंट दिखने के चक्कर में अपने गुलाबी होठों पर डार्क ब्लैक लिपस्टिक लगाकर चेहरे काे लुक का कबाड़ा कर डाला। फिर क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए देखते हैं इन हसीनाओं की तस्वीरें।

2 min read
Google source verification
Bollywood actress Wearing black lipstick

Bollywood actress Wearing black lipstick

नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे की इस रंगीन दुनिया में एक्ट्रेसेस अपने अभिनय के साथ बोल्ड फैशन के लिए भी पहचानी जाती हैं, उनके स्टाइलिश लुक को देख फैंस भी उसे फॉलो करते है। लेकिन कभी कभी अच्छा दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस ऐसा मेकअप कर जाती है। कि उनके लिए यह फैशन मुसीबत बन जाता है। और यूजर्स के कमेट्स से उन्हें परेशान तक हो जाना पड़ता है। ऐसी ही कुछ बॉलीवुड डीवाज ने डिफरेंट दिखने कोशिश में अपने गुलाबी होठों पर डार्क ब्लैक लिपस्टिक लगाकर चेहरे का कबाड़ा कर डाला। फिर क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए देखते हैं इन हसीनाओं की तस्वीरें।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत डीवाज की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सबसे टॉप पर रहता है। दीपिका की खूबसूरती के फैंस दिवाने है। लेकिन एक बार उन्होने अपने फैंस नराज कर दिया है था जब वो एक इवेंट में ब्लैक लिपस्टिक लगाकर पहुंचीं उनके स लुक के देख हर की हैरान रह गया था।

सारा अली खान

सारा अली खान अपने अक्सर अपने स्टाइलिश से फैंस को आकर्षित करती है। सोशल मीडियि पर उनकी तस्वीरे अक्सर वायर होती है। लेकिन सारा के एक लुक ने फैंस को काफी हताश कर दिया था जब वो न्यू यॉर्क ट्रिप के दौरान अपनी फ्रेंड के साथ पिक शेयर की थी, जिसमें वह डार्क ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाए हुए नजर आई थीं। इस ब्लैक कलर को होठों पर लगा देख लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था यहां तक कि हंसी उन्होंने सारा को 'चुड़ैल' तक से तुलना कर डाली थी।

सोनम कपूर

बॉलीवुड में स्टाइलिश आउटफिट के मल्लिका सोनम कपूर भी कभी कभी अपने खराब लुक को लेकर फैंस की ट्रोलिंग का शिकार बन जाती है। एक्ट्रेस इस लुक में पहली बार नजर नही आई बै बल्कि कई बार ब्लैक लिपस्टिक में नजर आ चुकी हैं। कई इवेंट्स में उन्होंने अपना ये लुक फ्लॉन्ट किया है

प्रियंका चोपड़ा

भारत लेकर दूर दोशों में अपने स्टाइलिश लुक से पहचाने जाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी फैशन के मामले में अतरंगी चीजें ट्राय करना ज्यादा पसंद करती हैं। एक्ट्रेस भी एक बार डार्क लिपस्टिक में लगाए नजर आई थी। उनके इस लुक को देख फैंस ने भूतनी कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।