25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2020 में आ रहे 10 फिल्मों के सीक्वल, जानें कौनसी कब होगी रिलीज…

इस साल भी कई बड़ी फ्रेंचाइजी अपने सीक्वल लेकर आ रही हैं। आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट

4 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 31, 2019

साल  2020 में आ रहे 10 फिल्मों के सीक्वल, जानें कौनसी कब होगी रिलीज...

साल 2020 में आ रहे 10 फिल्मों के सीक्वल, जानें कौनसी कब होगी रिलीज...

बॅालीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्मों के सीक्वल का दौर सा चल रहा है। साल 2019 में दबंग 3 ( Dabangg 3 ), हाउसफुल 4 ( Housefull 4 ), कमांडो 3 ( commando 3 ) , स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ( Student of The Year 2 ) जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं। इस साल भी कई बड़ी फ्रेंचाइजी अपने सीक्वल लेकर आ रही हैं। आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट

स्ट्री़ट डांसर 3डी ( street dancer 3d )

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर3डी', 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह रेमो डिसूजा की फ्रेंचाइजी 'एबीसीडी' का तीसरा सीक्वल है। फिल्म डांसर्स की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के पिछले दो पार्ट्स ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान ( shubh mangal zyada savdhan )

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है। इसके पहले भाग में आयुष्मान के अपोजिट एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं। वहीं फिल्म नया पार्ट गे लव स्टोरी पर आधारित होगा। फिल्म में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुनीता राजवार, मानवी गागरू, पंखुडी अवस्थी, नीरज सिंह, मनु ऋषि चड्ढा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

बागी 3 ( Baaghi 3 )

साजिद नाडियाडवाला की फ्रेंचाइजी 'बागी' का तीसरा भाग 6 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगा। इसमें एक बार फिर टाइगर श्रॅाफ दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे। फिल्म में टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं, जो 'बागी' में भी टाइगर के साथ नजर आ चुकी हैं। वहीं फिल्म के एक स्पेशल गाने में एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी, जो 'बागी 2' में टाइगर के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं।

अंग्रेजी मीडियम ( Angrezi Medium )

इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज होगी। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर खान और राधिका मदान लीड रोल में हैं। यह साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।

भूल भुलैया 2 ( bhool bhulaiya 2 )

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अक्षय कुमार की पॅापुलर फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। फिल्म के दूसरे भाग में कार्तिक के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड किरदार अदा करेंगी।

हंगामा 2 ( Hungama 2 )

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्‌टी, मीजान जाफरी और प्रनिता सुभाष लीड किरदार में हैं। यह 2003 में आई फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है।

सत्मेव जयते 2 ( Satyamev Jayate 2 )

जॉन अब्राहम की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का अगला भाग ‘सत्यमेव जयते 2’ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगा। इस फिल्म में एक बार फिर जॅान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इसमें एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार लीड किरदार में हैं। फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी इसका डायरेक्शन करेंगे।

दोस्ताना 2 ( Dostana 2 )

कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ' दोस्ताना 2' के इसी साल रिलीज होने की खबरें हैं। यह साल 2013 में आई फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनने जा रही इस फिल्म की कहानी गे कपल पर आधारित होगी। इसके पुराने भाग में एक्टर जॅान अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे।

लव आजकल 2 ( love aaj kal 2 )

2009 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'लव आजकल' का अगला भाग 'लव आजकल 2' इसी साल रिलीज होगा। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्टर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लीड किरदार में हैं। हाल में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।

इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

इन फिल्मों के अलावा मुन्ना भाई 3' ( munna bhai mbbs 3 ) , 'क्रिश 4' ( Krrish 4 ) , 'धूम 4' ( Dhoom 4 ) और 'डॅान 3' ( Don 3 ) फिल्मों को लेकर भी कई अपडेट्स सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन 'क्रिश 4' के साल शुरू होने की बात खुद फिल्म के निर्माता- निर्देशक राकेश रोशन ने की है।