Video: 5 साल बाद बोनी कपूर ने खोला श्रीदेवी की मौत का राज,सामने आया उस रात का भयानक सच
श्रीदेवी के निधन के सदमे से उनके पति बोनी कपूर आज भी उभर नहीं पाए हैं। एक मीडिया में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द खुलकर बयां किया है। बोनी कपूर ने कहा कि 'ये एक नैचुरल मौत नहीं थी बल्कि एक हादसे में हुई मौत थी। मैं इसके बारे में मीडिया से बात नहीं करना चाहता था क्योंकि उस दौरान मुझसे पुलिस की पूछताछ चल रही थी, जो 24 या 48 घंटों चलती रहती थी। इस केस में कड़ी पूछताछ इसलिए चली क्योंकि अधिकारियों पर इंडियन मीडिया ने दबाव बनाया था