scriptcountrys biggest plate launched in the name of sonu sood know what is its specialty | सोनू सूद के नाम पर लॉन्च की गई देश की सबसे बड़ी थाली, एक बार खाना खा सकते हैं इतने लोग | Patrika News

सोनू सूद के नाम पर लॉन्च की गई देश की सबसे बड़ी थाली, एक बार खाना खा सकते हैं इतने लोग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 12:52:36 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

Sonu sood Special plate: सोनू सोदू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है। कोरोनाकाल में ये जरूरतमदों की मदद के लिए बिना डरे आगे आए और लोग इन्हें भगवान का भी दर्जा देने लगे । अब एक्टर के नाम से देश की सबसे बड़ी थाली लॉन्च की गई है।

sonu sood
sonu sood
Sonu sood Special plate: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके सोनू सोदू को लोग खूब पसंद करते हैं। इनकी दरियादिली के सभी मुरीद हैं। एक्टर की इसी दरियादिली की वजह से वो हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। देशभर में लोग सोनू सूद का खूब सम्मान करते हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल में सोशल मीडिया से लेकर अपने घर तक जो भी जरूरतमंद आया, हर किसी की मदद के लिए एक्टर मसीहा बनकर आगे आए। आज भी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। अब एक्टर के नाम से देख की सबसे बड़ी थाली लॉन्च की गई है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सोनू सूद भारत की खाने की सबसे बड़ी थाली के बराबर में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.