25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dabangg 3 Box Office Collection Day 19: ‘बॉक्स ऑफिस रेंग रही है सलमान की दबंग 3, 19वें दिन कमाई 1 करोड़

Dabangg 3 Box Office Collection Day 19: सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 08, 2020

dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक-, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक-, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

नई दिल्ली: Dabangg 3 Box Office Collection Day 18: सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साईं मांजरेकर (Saiee anjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए दिन 19 दिन हो चुके हैं।इन 19 दिनों में फिल्म ने मजह 154.80 करोड़ का बिजनेस किया है। बीते दिन फिल्म ने लगभग 1 करोड़ का कलेक्शन किया ।

दबंग खान की दबंग 3 अपनी पिछली फिल्मों से भी बहुत पिछे है। सलमान खान की यह फिल्म उनके दशक की दूसरी सबसे खराब फिल्म है।दबंग 3 की रिलीज के बाद सलमान खान के फैंस थोड़े निराश हुए क्योंकि उन्हें फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें थीं जो यह पूरा करने में नाकामयाब रही। दर्शकों से लेकर ट्रेड एक्सपर्स्ट तक ने यही बात कही कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के स्वैग के अलावा कुछ भी और देखने वाला नहीं था।100 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं, उसके बावजूद इसकी कमाई में कुछ कमाल नहीं देखने को नहीं मिला। अभी तक के आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में देखा जाए तो 'दबंग 3’ 19 दिनों में 154.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।