
वकील अपर्णा भट्ट ने छपाक के मेकर्स ने दर्ज किया अवमानना का केस
नई दिल्ली। मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) द्वारा निर्देशित फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal ) की बॉयोपिक है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। दीपिका पादुकोण (Deepika Padhukone) का जेएनयू जाना का असर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर साफ असर देखने को मिला।
वहीं अब लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की वकील अपर्णा भट्ट ने दीपिका और मेकर्स के खिलाफ उन्हें उचित क्रेडिट ना देने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। फिल्म की स्क्रीनिंग केि बाद लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट (Aparna Bhatt) ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) मेकर्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। जहां उनके पक्ष में फैसला आया था। ये केस पटियाला हाउस से फिर दिल्ली हाई कोर्ट ले जाया गया जहां दिल्ली हाई कोर्ट ने छपाक के मेकर्स को लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट (Aparna Bhatt) को फिल्म में उनके इनपुट्स के लिए क्रेडिट देने का निर्देश दिया था।
इस निर्देश के बाद अब वकील अपर्णा भट्ट (Aparna Bhatt) ने दीपिका पादुकोण और मेकर्स के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कोर्ट के आदेशों का पालन न करने पर उनके खिलाफ अवमानना का केस दर्ज करवाया है। एक इंटव्यू के दौरान अपर्णा ने बताया कि ये फिल्म इंटरनेशनल स्तर पर दिखाई जा रही है। जिसमें क्रेडिट से उनका नाम हटा दिया गया है जब कि जब ये फिल्म भारत में रिलीज़ हुई थी तो उसमें उन्हें उचित क्रेडिट दिया गया था।
Published on:
23 Jan 2020 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
