5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलीप कुमार की छोटी बहन सईदा खान का निधन, महबूब खान की थीं बहू

Dilip Kuma sister Saeeda passes away: सईदा बढ़ती उम्र के चलते कई बीमारियों का सामना कर रही थीं और काफी समय से बिस्तर पर थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dilip Kumar Sis Saeeda

दिलीप कुमार के साथ सईदा खान।

Dilip Kuma sister Saeeda Khan passes away: लीजेंड्री एक्ट दिलीप कुमार की छोटी बहन और सायरा बानो की नन्द सईदा इकबाल खान का निधन हो गया है। 23 सितंबर को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली। सईदा महान फिल्म निर्माता महबूब खान के बेटे इकबाल खान की पत्नी थीं। सईदा के परिवार का ओर से सोमवार को बताया गयाहै कि वह काफी समय से लंबी बीमार थीं, जिसके चलते शनिवार, 23 सितंबर की सुबह उनका निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो स्थित अपने बंगले में अंतिम सांस ली।

परिवार ने सईदा को याद करते हुए कहा, वह हमारे दिलों में हमारी सबसे उज्ज्वल रोशनी बनकर जीवित करेंगे। उन्होंने हमें अपने अथाह साहस, अनूठे प्रेमपूर्ण और अविश्वसनीय व्यक्तित्व से जीवन भर की यादों का आशीर्वाद दिया है। जो हमेशा परिवार के साथ रहेगा।

यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत के लिए हो जाएं तैयार, प्रभास देंगे शाहरुख को चुनौती!