18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा परमार को सता रही है राहुल वैद्य की याद

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में ही राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि कोविड के कारण दोनों की शादी में देरी हो रही है। अब राहुल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए केप टाउन पहुंच चुके हैं।

2 min read
Google source verification
rahul_vaidya_disha_parmar_2.jpg

Rahul Vaidya Disha Parmar

नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' से घर-घर में छा जाने वाले सिंगर राहुल वैद्य आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी शो के दौरान ही राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड व टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्होंने भी टीवी पर आकर हां की थी। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर छाई रहती हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब दोनों के बीच दूरी आ चुकी है।

राहुल वैद्य पहुंचे केप टाउन
दरअसल, इन दिनों राहुल वैद्य टीवी के खतरनाक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए केप टाउन पहुंच चुके हैं। इस शो में वह खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे। बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह राहुल भी शूट करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को उनकी याद सता रही है। यही वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज़ शेयर की हैं।

मैचिंग आउटफिट में रोमांटिक पोज
इन तस्वीरों को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज़ देते नजर आ रहे हैं। राहुल और दिशा ने व्हाइट कलर का मैंचिंग आउटफिट पहना हुआ है। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए दिशा ने व्हाइट कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है। दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

पहले दोस्ती और फिर प्यार
बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बिग बॉस के घर में खुलासा किया था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। लेकिन इसका एहसास राहुल को बिग बॉस के घर में आने के बाद हुआ। उन्होंने फैसला किया कि वह दिशा के बर्थडे वाले दिन उनको नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करेंगे। राहुल ने कहा था कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दिशा से शादी कर लेंगे। लेकिन कोरोना के कारण उनकी शादी में देरी हो रही है। अब राहुल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए चले गए हैं। ऐसे में फैंस को उनकी शादी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।