
टाइगर को छोड़ इस अभिनेता को पानी में 1 मिनट तक बिना सांस लिए KISS करती रही दिशा पटानी
बॅालीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ( Disha Patani ) इन दिनों फिल्म 'मलंग' ( Malang ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें एक्टर आदित्य रॅाय कपूर ( Aditya Roy Kapoor ) एक्ट्रेस के साथ लीड किरदार में हैं। हाल ही में खबर आई है कि फिल्म के एक सीन के दौरान स्टार्स ने अंडर वॉटर किसिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग दो दिन की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक अंडर वॉटर रहना था, इसलिए ये ट्रेनिंग उनकी पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी। इसे एक टेक में शूट करना काफी मुश्किल था क्योंकि आदित्य और दिशा को अपने सांस लेने के पैटर्न में पूरा बदलाव करना था।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे है। इसमें एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और कुनाल खेमू ( Kunal Khemmu ) अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक बुरे पुलिसवाले का होगा। हाल में उनका लुक सामने आया था। तस्वीर में वह वर्दी पहने कुर्सी पर बैठे नजर आए। उन्होंने दाड़ी ट्रिम की हुई थी और लाल टिंट वाला चश्मा लगाया हुआ था।
Published on:
31 Dec 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
