8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 11 माह बाद अचानक बालकनी से गिरकर मर गई थी ये एक्ट्रेस, रहस्य बन गई थी मौत! मां ने बताई सच्चाई

खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थी दिव्या भारती ( divya bharti ) । 5 अप्रैल, 1993 में हुई उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 22, 2023

divya1200.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थी दिव्या भारती ( Divya Bharti ) । 5 अप्रैल, 1993 में हुई उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। एक्ट्रेस की मौत बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई थी। बताया जाता है कि उनका पैर घर की बालकनी से फिसल कर गया था। आज भी उनकी मौत का कारण एक रहस्य है।

दिव्या की मौत के बाद कई अफवाएं उड़ती रहीं। बता दें मौत से करीबन 11 महीने पहले ही उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ( sajid nadiadwala ) से शादी की थी। यही कारण था कि लोगों को लगता रहा साजिद ही उनकी मौत का कारण हैं। हांलाकि दिव्या के मां और पिता ने साजिद पर लगाए सारे इल्जामों को नकार दिया। पुलिस ने भी लंबे समय तक मामले की जांच की और साल 1998 में केस बंद कर दिया।

दिव्या की मां को उनकी बेटी की मौत का बड़ा सदमा लगा था। कई सालों तक वह डिप्रेशन का शिकार थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या कई बार खुद को नुकसान पहुंचाया करती थी। मरने से कुछ दिन पहले दिव्या ने अपने हाथ को सिगरेट से जला लिया था। एक बार उसने अपनी कलाई भी काट ली थी। ऐसा दिव्या गुस्सा में किया करती थी। दिव्या की मां ने बेटी के हाथ पर कट के निशान देखे थे। दिव्या की मौत के बाद ऐसा भी कहा गया कि वो ड्रग्स लिया करती थी। जिसपर उनकी मां ने कहा था कि वो ड्रग्स नहीं लेती थी उसने घटना वाले दिन रम जरूर पी थी।

साजिद और दिव्या की लव स्टोरी की बात करें तो महज 16 साल की उम्र में उन्होंने कॅरियर में कामयाबी हासिल की। इसके बाद महज 19 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने साजिद से लवमैरिज कर ली थी। बताया जाता है कि दिव्या और साजिद के प्यार की शुरुआत गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम के सेट से हुई थी। साल 1992 में रिलीज हुई दिव्या भारती और गोविंदा स्टारर फिल्म शोला और शबनम काफी हिट रही। इसी के सेट पर दोनों मिले। इसके बाद कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।