8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं Neha Kakkar! अंगूठी पहनाते हुए का वीडियो आया सामने

एक बार फिर सामने आई Singer Neha Kakkar की शादी की खबरें सिंगर Rohanpreet Singh करने जा रही हैं शादी 24 अक्टूबर को कपल लेगा सात फेरे!

2 min read
Google source verification
Famous Singer Neha Kakkar Is Going To Marry Rohanpreet Singh

Famous Singer Neha Kakkar Is Going To Marry Rohanpreet Singh

नई दिल्ली। 'बाबू जी ज़रा धीरे चलो' गाने से इंडस्ट्री पर राज करने करने वाली Neha Kakkar वैसे तो अपने सुपरहिट गानों और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन अक्सर उनकी शादी को लेकर भी कई खबरें उड़ती हुई नज़र आती है। कुछ समय पहले वह एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही थी। उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर हिमांश संग उनके रिश्तें पर हामी भी भरी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही हिमांश और नेहा का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद से कभी आदित्य नारायण तो कभी किसी के साथ नेहा की शादी को लेकर खबरें सामने आती ही रहती है। वहीं एक बार फिर से नेहा की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

सिंगर रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोहनप्रीत सिंह के बारें में बात करें तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में नज़र आए थे। जहां वह शहनाज को इम्प्रेस कर उनसे शादी करने पहुंचे थे। वहीं रोहनप्रीत 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के सीज़न 2 में भी दिखाई दे चुके हैं। जहां उनकी उन्होंने अपनी आवाज़ का जादू चलाया था। खबरों के अनुसार रोहनप्रीत नेहा से कुछ महीने पहले बतौर दोस्त मिले थे। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कब प्यार में बदल गया उन्हें भी इस बात की पता नहीं।

एक पत्रिका में छपी खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इस महीने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों की मानें तो वह सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्टूबर को शादी कर रही हैं। कुछ समय पहले नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत सिंह एक वीडियो भी पोस्ट की थी। जिसमें रोहनप्रीत नेहा को रिंग पहनाते हुए नज़र आए थे। वीडियो में नेहा का सुपरहिट सॉन्ग छल्ला बजते हुए सुनाई दे रहा था। ऐसे लग रहा है कि नेहा अपने इस गाने से इतना प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में ही शादी का फैसला ले लिया है।

वैसे आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में भी नेहा और पॉपुलर सिंगर आदित्य नारायण की शादी की खबरें जोरों पर थीं। शो में भी आदित्य और नेहा के बीच रोमांच दिखाया गया था। यही नहीं आदित्य के पिता उदित नारायण और माता दीपा नारायण भी शो में नज़र आई थीं। जिसके कुछ समय बाद नेहा और आदित्य का गाना रिलीज़ हुआ था।