
बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्हीं में से एक थी सनी देओल ( sunny deol ) की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ( gadar: ek prem katha )। इसमें सनी के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( ameesha patel ) लीड किरदार में थीं। अब इस मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है 'गदर 2' ( gadar 2 )। एक बार फिर इसमें सनी और अमीषा एक साथ नजर आएंगे। बता दें 15 जून, 2001 'गदर' ( gadar: ek prem katha ) रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी दिन एक और बड़ी फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। वो है आमिर खान की फिल्म 'लगान' ( lagaan )। आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'लगान' स्पोर्ट ड्रामा थी। इस फिल्म को ऑस्कर तक के लिए नॅामिनेट किया गया था। लेकिन अब सवाल है दोनों में से किस फिल्म ने उस दौरान बाजी मारी थी। आइए जानते हैं डीटेल्स।
यह भी पढ़ें:
बॅाक्स ऑफिस पर बनाया रिकॅार्ड
यह दोनों ही फिल्में 2001 में सुपरहिट साबित हुई थीं। दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 'गदर' 19 करोड़ के और 'लगान' 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। दोनों ही फिल्में बेमिसाल थीं, लेकिन एक मामले में 'लगान' सनी की फिल्म 'गदर' से पिछड़ गई थी। वह है बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन। साल 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' के बाद अनिल शर्मा की इस फिल्म ने हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। रिपोर्ट्स की मानें तो 'लगान' का कुल कलेक्शन जहां अनुमानित 65.97 करोड़ रहा। वहीं, 'गदर' का कलेक्शन 133 करोड़ रहा। यह उस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई।
यह भी पढ़ें:
अवॅार्ड के मामले में आगे रही 'लगान'
वहीं आमिर खान की फिल्म अवॉर्ड के मामले में गदर से आगे रही। लगान को 49वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आठ श्रेणी में अवॉर्ड मिले। इसके अलावा 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' की कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेट किया गया था।
Published on:
17 Feb 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
