17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2020 Special Message: ‘गणपति बप्पा मोरया’…कहते हुए अपने प्रियजनों को दें पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

22 अगस्त के दिन देशभर में गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2020 ) का पर्व मनाया जा रहा है। चारों तरफ बप्पा मोरया की धुन ही सुनाई दे रही हैं। इस खास पर्व में अपने परिवार और दोस्तों को भेजें बप्पा ( Ganesh Chaturthi 2020 Special Message ) प्यारभरे संदेश।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Aug 22, 2020

Ganesh Chaturthi 2020 Special Message

Ganesh Chaturthi 2020 Special Message

नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी की ( Ganesh Chaturthi 2020 ) के पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। पर्व में गणेश जी की मन से आराधना करते हुए उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है। साथ ही भक्त परिवार में सुख, समृद्धि और बप्पा का आशीर्वाद बने रहने की प्रार्थना की जाती है। इस खास पर्व पर आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों संग गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2020 Wishes ) के संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे।

1.

रिद्धि सिद्धी के तुम दाता,

दिन दुखियों के तुम भाग्य विधाता।

2.

भगवान गणेशजी की कृपा बनी रहे

आप पर हर दम,

हर कार्य में सफलता मिले जीवन

में न आए कोई गम

3.

सांसे थाम के रखो

कुछ हलचल होने वाली है,

ढोल ताशे की आवाज़ से

बप्पा मोरया आने वाले है।

4.

ऊँ एकदन्ताय विध्द्महे

वक्रतुण्डाय धीमहे

तन्नो दन्ति प्रतोदयात।

5.

कर दो हमारे जीवन से

दुख दर्दो का नाश,

चिंतामन कर दो कृपा

पूर्ण कर दो सब काज।

6.

चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेकर बप्पा का नाम कुछ

अच्छा काम हो जाए,

खुशिया बांट के हर जगह

आज के दिन बप्पा के नाम हो जाए!

7.

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तो संभाला है!

8.

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिन काम ना सरे अरज सुन मेरी!

रिध सिद को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी!!

9.

दिल से जो भी मांगेगा का मिलेगा,

ये गणेश जी का दराबर है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है!!

10.

गणपति का रूप निराला है,

चेहरा देखो कितना भोला-भला है,

जब भी हम पर आये कोई मुसीबत

गणपति ने ही तो हमे संभाला है।