7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रहा है नया हीरो नंबर 1, Govinda के बेटे हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म हुई कंफर्म

Govinda Son Yashvardhan Ahuja: बॉलीवुड को जल्द ही नया हीरो नंबर वन मिलने वाला है। गोविंदा के बेटे हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म कंफर्म हो गई है। यहां जानें पूरी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
Govinda Son Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut Film Confirm

Govinda Son Yashvardhan Ahuja: बॉलीवुड के डांसिग स्टार गोविंदा ने नंबर वन सीरीज, 'आंखें', 'साजन चले ससुराल', 'एक और एक ग्यारह', 'भागमभाग' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों से हमारा मनोरंजन किया।

गोविंदा के बेटे की डेब्यू फिल्म

उन्हें बॉलीवुड का हीरो नंबर वन भी कहा जाता है। अब बारी उनके बेटे की है। जी हां, उनके बेटे की डेब्यू मूवी कंफर्म हो गई है। खबर है कि, उनके बेटे यशवर्धन आहुजा निर्देशक साई राजेश की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण का कटा पत्ता, Cocktail 2 में शाहिद कपूर के साथ बनेगी इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी

बॉलीवुड में चर्चा है कि यशवर्धन आहुजा अपनी एक्टिंग की शुरुआत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक खास लव स्टोरी होगी, जो गोविंदा की विरासत की दूसरी पीढ़ी को बड़े पर्दे पर दिखाएगी।

यह भी पढ़ें: Krrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ में बनेगी इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ी, इस वीडियो से मिला हिंट

नई एक्ट्रेस के साथ बनेगी जोड़ी

यशवर्धन ने इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और अपनी मेहनत के कारण उन्हें यह भूमिका मिली है। इस फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश जारी है, क्योंकि मेकर्स एक नई जोड़ी लॉन्च करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने शेयर की नई इंस्टा स्टोरी, लिखा- लोग तुम्हें जाने के बाद…

कब फ्लोर पर आएगी हर्षवर्धन की डेब्यू मूवी

कास्टिंग डायरेटर मुकेश छाबड़ा इस नेशनवाइड हंट की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें अब तक 14 हजार से ज्यादा ऑडिशन क्लिप्स मिल चुके हैं। फिल्म के लिए फीमेल लीड जल्द ही फाइनल हो जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को समर 2025 तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।