बॉलीवुड

क्रिश 4 : इस बड़े बजट के साथ जल्द शुरू होगी शूटिंग, लेकिन राकेश रोशन नहीं करेंगे डायरेक्शन

Krrish 4 Director, Actor, Budget, Cast Shooting : Hrithik Roshan के करियर की सुपरहिट फिल्म सीरीज में से एक Krrish 4 की शूटिंग जल्द ( Krrish 4 Shooting ) ही शुरू होने जा रही है। फिल्म क्रिश का Budget भी तय हो गया है। लेकिन इस बार फिल्म के Director बदल गए हैं।

2 min read
Oct 13, 2019

लंबे समय से चर्चा बनी 'क्रिश 4' ( Krrish 4 ) को लेकर भी जानकारी आनी शुरू हो गई है। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) जल्द ही क्रिश सीरीज में नजर आएंगे। ऋतिक के करियर की सुपरहिट फिल्म सीरीज में से एक क्रिश की शूटिंग जल्द ( Krrish 4 Shooting ) ही शुरू होने जा रही है।

फिल्म क्रिश का बजट भी तय हो गया है। लेकिन इस बार फिल्म के निर्देशक बदल गए हैं। क्रिश सीरीज के निर्देशक राकेश रोशन इस बार फिल्म डायरेक्शन नहीं करेंगे। क्रिश 4 का डायरेक्शन संजय गुप्ता करने जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश रोशन ने संजय गुप्ता को अप्रोच किया है। क्रिश राकेश रोशन और ऋतिक के करियर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। संजय राकेश के लिए फिल्म 'काबिल' बना चुके हैं। राकेश और रितिक को उनका यह काम पसंद आया था। यही कारण है की इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए संजय गुप्ता को अप्रोच किया है। फिल्म से राकेश रोशन भी दूर नहीं रहेंगे। वह फिल्म को सुपरवाइज करेंगे।

सुपरहीरो की एक्शन से भरपूर फिल्म का बजट भी तय हो गया है। खबरें है कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये तय हुआ है। फिल्म क्रिश 4 की शूटिंग 2020 में शुरू होगी। फिल्म का प्री प्रोडक्शन इस साल या 2020 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। फिल्म में मुख्य किरदार तो ऋतिक ही होंगे लेकिन अभी फिल्म से जुडी कास्ट से पर्दा नहीं उठा है।

बता दें, ऋतिक ने हाल ही में दो सुपरहिट फिल्में 'वॉर और सुपर 30' दी हैं। जिसकी कमाई के साथ-साथ दर्शकों के रिव्यु भी शानदार मिले हैं।

View this post on Instagram

. . . Hope always survives . . . #super30 #july12th

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

Published on:
13 Oct 2019 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर