6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग ने एक्ट्रेस Huma Qureshi के घर भेजा 50 हज़ार का बिल, Tweet कर बोलीं ‘ये क्या हो रहा है?

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) के घर अदानी इलेक्ट्रिसिटी ( Adani electricity ) ने भेजा भारी भरकम बिजली का बिल ( Electricity Bill ) गुस्से में आग बबूला होकर हुमा ( Huma Tweet ) ने किया ट्वीट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 30, 2020

Actress Huma Qureshi Tweet For Adani Electricity

Actress Huma Qureshi Tweet For Adani Electricity

नई दिल्ली। इन दिनों आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड ( Bollywood ) की बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी बिजली बिल ( Electricity bill ) की तगड़े झटक लग रहे हैं। एक के बाद एक बिजली विभाग ( Electricity Apartment ) सेलेब्स के घर भारी भरकम बिजली बिल भेज रहा है। जिसे देख किसी के होश ( Actresses Shocked ) उड़ चुके हैं तो किसी आग बबुला होता जा रहा है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ( Tapsee Pannu ) , रेणुका शहाणे ( Renuka shahane ) और कार्तिक नेयर ( Karthika Nair ) पहले ही में अपने घर के बढ़े हुए बिल के बारें में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब इन सभी अभिनेत्रियों के बाद अब यह झटका एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को भी भी लग गया है। बिजली का बढ़ा हुआ बिल देख हुमा ने ट्वीट ( Huma Tweet On Electricity Bill ) कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

हुमा कुरैशी ने ट्वीट ( Huma Qureshi tweet ) कर लिखा, 'ये नई बिजली दरें क्या हैं? पिछले महीने मैंने 6 हजार का बिल चुकाया। इस महीने 50 हजार ? क्या है ये नया प्राइस सर्ज ? कृपया हमें बताएं।' अभिनेत्री अदानी इलेक्ट्रिसिटी ( Adani Electricity ) को इस पोस्ट में टैग ( Huma Tagged Electricity Deapartment ) कर अपना गुस्सा जाहिर किया। वैसे आपको बता दें लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से बिजली विभाग द्वारा रीड़िग नहीं ली गई थी ( Was not redesigned by the electricity department ) । बावजूद इसके लंबे चौड़े बिल का इस तरह से आ जाना परेशानी की बात तो है। हुमा कुरैशी के पोस्ट ( User comment on Huma's post ) पर कई लोग कमेंट कर नाराजगी जताते हुए नज़र आए तो बहुत से लोगों ने उनका खूब मज़ाक बनाया। इसे पहले कई अभिनेत्रियां भी बिल की तस्वीर ( Shared Bill pic ) शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस कार्तिक नायर ( Karthika Nair ) ने अदानी बिजली विभाग पर घोटला करने का आरोप तक लग दिया था। जिसके बाद विभाग ने उन्हें जांच करने का आश्वासन (Said to investigate ) दिया था। बीते दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू ( Tapsee Pannu ) ने भारी भरकम बिल का बिल देखकर ट्वीट करते हुए कहा था कि 'लॉकडाउन को तीन महीने ही हुए हैं और मुझे हैरानी है कि पिछले एक महीने में मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण का इस्तेमाल किया है या मैं खरीदकर लाई हूं जो मेरा बिजली का बिल इतना बढ़ा हुआ आया है। आप किस तरह से हमसे बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं?' वहीं फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ( Hum Apke Hain Kaun ) फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ( Renuka shahane ) ट्वीट पर लिखा है कि, 'मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपए आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया. उस बिल में मेरा मई और जून दोनों बिल जोड़ दिया, लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपए दिखाया है। मेरा बिल 5510 रुपए, 18080 रुपए कैसे हो गया?